Get App

Hindalco में जोरदार तेजी, सब्सिडियरी Novelis Corp के मजबूत नतीजों ने भरा जोश

30 जून 2022 को खत्म हुई तिमाही में Novelis Corp की बिक्री सालाना आधार पर 32 फीसदी की उछाल के साथ 5.1 अरब डॉलर पर पहुंच गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 04, 2022 पर 11:32 AM
Hindalco में जोरदार तेजी, सब्सिडियरी Novelis Corp के मजबूत नतीजों ने भरा जोश
Hindalco Industries के शेयरों की चाल पर नजर डालें तो 11.15 बजे के आसपास एनएसई पर यह स्टॉक 14.55 रुपये यानी 3.44 फीसदी की बढ़त के साथ 428 रुपये के आसपास नजर आ रहा था

04 अगस्त के शुरुआती कारोबार में Hindalco Industries के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। कंपनी की सब्सिडियरी Novelis Corp ने जून तिमाही के मजबूत नतीजे पेश किए है। जिसके चलते आज यह शेयर जोश में नजर आ रहा है।

30 जून 2022 को खत्म हुई तिमाही में Novelis Corp की बिक्री सालाना आधार पर 32 फीसदी की उछाल के साथ 5.1 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। कंपनी को इंटरनेशनल मार्केट में मजबूत डिमांड का फायदा मिला है। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 28 फीसदी की तेजी के साथ 30.7 करोड़ डॉलर पर रहा है।

कंपनी ने कहा है कि उसकी एडजस्टेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट 56.1 करोड़ डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर रही है जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 55.5 करोड़ डॉलर पर रही थी।

कंपनी का ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस भी मजबूत रहा है। 30 जून 2022 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का एडजस्टेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट प्रति टन तिमाही आधार पर 33 फीसदी की बढ़त के साथ 583 डॉलर पर पहुंच गया है जो कि पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में 570 डॉलर प्रति टन पर था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें