पावर उत्पादक कंपनियों में नई तेजी देखने को मिल रही है। पावर कंपनियों को उम्मीद है कि समर सीजन में पावर की बढ़ती डिमांड के चलते उनके रेवेन्यू में अच्छी बढ़त देखने को मिलेगी। बता दें कि Adani Power,Tata Power और JSW Energy जैसी अधिकांश यूटिलिटीज अपने कुल उत्पादन का एक छोटा हिस्सा शॉर्ट टर्म मार्केट में मर्चेंट बेसिस पर बेचती हैं। इस पर उनको मांग बढ़ने के दौरान तुलनात्मक रुप से बेहतर रिटर्न मिलता है।