Get App

Taking Stock | 2021 में बाजार 20% की बढ़त के साथ हुआ बंद, जनवरी सीरीज की बढ़त के साथ हुई शुरुआत, जानिए सोमवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल

जियोजित फाइनेंशियल के विनोद नायर का कहना है कि बाजार को मजबूत लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावना और रिफॉर्म के लिए उठाए गए कदम से सपोर्ट मिलेगा.

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 31, 2021 पर 6:00 PM
Taking Stock | 2021 में बाजार 20% की बढ़त के साथ हुआ बंद, जनवरी सीरीज की बढ़त के साथ हुई शुरुआत, जानिए सोमवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल
Hem Securities के मोहित निगम का कहना है कि निफ्टी के लिए ओवरऑल स्ट्रक्चर पॉजिटीव नजर आ रहा है।

लगातार 2 हफ्तों तक दायरे में कारोबार करने के बाद 2021 में आखिरी दिन दलाल स्ट्रीट की लगाम बुल्स के हाथों में आती दिखी और मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार आज 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार ने जनवरी सीरीज की शुरुआत मजबूती के साथ की। कारोबारी सत्र के आगे बढ़ने के साथ ही इसमें और तेजी आती गई।

चौतरफा खरीदारी के दम पर कारोबार के अंत में बाजार दिन के हाई के करीब बंद हुआ। आज सेसेक्स 459.50 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 58,253.82 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 150.10 अंक यानी 0.87 फीसदी की मजबूती के साथ 17,354.05 के स्तर पर बंद हुआ।

आज खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेसेंक्स 1,129.51 अंक यानी 1.98 फीसदी की बढ़त के साथ 58,253.82 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 350.25 अंक यानी 2 फीसदी की बढ़त के साथ 17,354 के स्तर पर बंद हुआ है।

जियोजित फाइनेंशियल के विनोद नायर का कहना है कि कोरोना के एक के बाद एक नए वैरिएंट से जुड़ी चुनौतियों के बीच 2021 में मजबूत रिकवरी देखने को मिली और बाजार आज बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा। रिटेल निवेशकों की बढ़ती भागीदारी, अच्छी इकोनॉमी रिकवरी, टीकाकरण में तेजी और भारतीय चीजों और सेवाओं के लिए बढ़ती मांग के चलते भारत ने अपने अधिकांश ग्लोबल पीयर्स की तुलना मे बेहतर प्रदर्शन किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें