लगातार 2 हफ्तों तक दायरे में कारोबार करने के बाद 2021 में आखिरी दिन दलाल स्ट्रीट की लगाम बुल्स के हाथों में आती दिखी और मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार आज 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार ने जनवरी सीरीज की शुरुआत मजबूती के साथ की। कारोबारी सत्र के आगे बढ़ने के साथ ही इसमें और तेजी आती गई।