Get App

Taking Stock | बाजार में हफ्ते की अच्छी शुरुआत, निफ्टी 241 और सेंसेक्स 936 अंक चढ़ा, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल

Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि 15 मार्च को निफ्टी सबसे पहले इंफ्लेशन के आंकड़ों पर रिएक्ट करेगा। इसके अलावा रूस-यूक्रेन वार और ग्लोबल मार्केट के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी.

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 14, 2022 पर 5:21 PM
Taking Stock | बाजार में हफ्ते की अच्छी शुरुआत, निफ्टी 241 और सेंसेक्स 936 अंक चढ़ा, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल
LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने डेली टाईम फ्रेम पर एक फॉलिंग चैनल से ब्रेकआउट दिया है जो और तेजी आने के संकेत है.

बाजार ने हफ्ते की अच्छी शुरुआत की है। लगातार 5वें दिन सेंसेक्स- निफ्टी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे हैं। कारोबार के अंत सेंसेक्स 935.72 अंक यानी 1.68 फीसदी की बढ़त के साथ 56,486.02 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 240.85 अंक यानी 1.45 फीसदी की बढ़त के साथ 16,871.30 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो और आईटी शेयरों में खरीदारी हुई तो रियल्टी, फार्मा और मेटल में मुनाफावसूली दिखी।

Geojit Financial Services के विनोद नायर का कहना है कि बाजार में एक बार फिर बढ़त देखने को मिल रही है इसकी वजह यह है कि अब निवेशक टैक्टिकल सेल से टैक्टिकल बाय पर शिफ्ट हो रहे हैं। कमोडिटीज की कीमतों में नरमी के चलते एक बार फिर हमें निवेश बढ़ता दिख रहा है। उन्होंने आगे कहा कि एफआईआई की सेलिंग और क्रूड की तेजी थमती नजर आ गई है। उम्मीद है कि रूस-यूक्रेन के मामले में हो रही कूटनीतिक प्रगति के चलते यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। जिसके चलते भारतीय बाजार तुलनात्मक रुप से बेहतर प्रदर्शन करता नजर आएगा।

उन्होंने आगे कहा कि पूरी दुनिया में निवेशक ब्याज दरों में बढ़ोतरी के लिए तैयारी कर रहे हैं। भारत में भी WPI में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है लेकिन बाजार ने इसे बहुत अहमियत नहीं दी।

जानिए कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें