बाजार ने हफ्ते की अच्छी शुरुआत की है। लगातार 5वें दिन सेंसेक्स- निफ्टी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे हैं। कारोबार के अंत सेंसेक्स 935.72 अंक यानी 1.68 फीसदी की बढ़त के साथ 56,486.02 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 240.85 अंक यानी 1.45 फीसदी की बढ़त के साथ 16,871.30 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो और आईटी शेयरों में खरीदारी हुई तो रियल्टी, फार्मा और मेटल में मुनाफावसूली दिखी।