Get App

Taking Stock : इंट्राडे की सारी बढ़त गंवाकर सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए सोमवार को कैसी रह सकती है इसकी चाल

बाजार के ओवर ऑल ढ़ांचे से संकेत मिलता है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी में 15,500-15,900 की रेंज में कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 01, 2022 पर 6:42 PM
Taking Stock : इंट्राडे की सारी बढ़त गंवाकर सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए सोमवार को कैसी रह सकती है इसकी चाल
ऑयल एंड गैस और ऑटो शेयरों में बिकवाली के कारण आज कमजोर क्लोजिंग देखने को मिली। हालांकि आईटी और रियल्टी स्टॉक में आई खरीदारी के चलते बाजार को सपोर्ट मिला

जुलाई सीरीज के पहले दिन बाजार में बिकवाली रही । सेंसेक्स, निफ्टी लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुए । सेंसेक्स 111 प्वाइंट गिरकर 52 हजार 908 पर और निफ्टी 28 प्वाइंट गिरकर 15 हजार 752 पर बंद हुआ । मिडकैप शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली । वहीं विंडफॉल टैक्स की खबरों से एनर्जी शेयर में काफी गिरावट रही। एनर्जी इंडेक्स करीब 4 फीसदी गिरकर बंद हुए । सबसे ज्यादा दबाव PSE,मेटल शेयरों पर रहा तो सबसे ज्यादा तेजी FMCG,रियल्टी, फार्मा शेयरों में देखने को मिली । बैंकिंग शेयरों में निचले स्तर से रिकवरी दिखी।

निफ्टी बैंक 114 प्वाइंट चढ़कर 33,539 पर बंद हुआ है। मिडकैप 135 प्वाइंट चढ़कर 26,587 पर बंद हुआ है। निफ्टी के 50 में से 38 शेयरो में तेजी रही। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में बढ़त रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 में खरीदारी रही। रुपया आज 8 पैसे कमजोर होकर 79.05 के स्तर पर बंद हुआ है।

04 जुलाई को कैसी रहेगी बाजार की चाल

BNP Paribas के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि निफ्टी ने इस हफ्ते की शुरुआत मजबूती के साथ की थी लेकिन वह अपनी बढ़त बनाए रखने में कामयाब नहीं रहा। इस पूरे हफ्ते बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला और कारोबार हफ्ते के आखिरी दिन दोनों साइड में भारी स्विंग देखने को मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें