जुलाई सीरीज के पहले दिन बाजार में बिकवाली रही । सेंसेक्स, निफ्टी लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुए । सेंसेक्स 111 प्वाइंट गिरकर 52 हजार 908 पर और निफ्टी 28 प्वाइंट गिरकर 15 हजार 752 पर बंद हुआ । मिडकैप शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली । वहीं विंडफॉल टैक्स की खबरों से एनर्जी शेयर में काफी गिरावट रही। एनर्जी इंडेक्स करीब 4 फीसदी गिरकर बंद हुए । सबसे ज्यादा दबाव PSE,मेटल शेयरों पर रहा तो सबसे ज्यादा तेजी FMCG,रियल्टी, फार्मा शेयरों में देखने को मिली । बैंकिंग शेयरों में निचले स्तर से रिकवरी दिखी।