Get App

Taking Stock:उतार-चढ़ाव के बीच हल्के लाल निशान में बंद हुआ बाजार ,जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल

डे ट्रेडर्स के लिए 16,200-16,150 पर अब अहम सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर निफ्टी यह सपोर्ट तोड़कर ऊपर जाता है तो आगे हमें इसमें 16,400-16,450 का लेवल देखने को मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 18, 2022 पर 5:26 PM
Taking Stock:उतार-चढ़ाव के बीच हल्के लाल निशान में बंद हुआ बाजार ,जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल
डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक छोटा बियरिश हैमर कैंडलिस्टिक बनाया है जो नियर फ्यूचर में इसके दायरे में बंधे रहने की और संकेत कर रहा है

2 दिन की बढ़त के बाद भारी उतार-चढ़ाव वाले कारोबारी सत्र में भारतीय बाजार आज हल्के लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 109.94 अंक यानी 0.20 फीसदी टूटकर 54,208.53 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 19.00 अंक यानी 0.12 फीसदी टूटकर 16,240.30 के स्तर पर बंद हुआ।

Geojit Financial Services के विनोद नायर का कहना है कि फार्मा और एफएमसीजी स्टॉक्स के दम पर घरेलू बाजार में यूरोपीय बाजारों के खुलने के पहले यानी दोपहर तक अच्छी मजबूती देखने को मिली। इंग्लैंड में खुदरा महंगाई के बढ़ते आंकड़ों और फेड के चेयरमैन की तरफ से महंगाई को घटाने के आश्वासन ने बाजार का सेंटीमेंट खराब कर दिया। विनोद नायर ने आगे कहा कि आगे हमें ग्लोबल सेंट्रल बैंकों की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी होती नजर आ सकती है। ऐसे में उन सेक्टरों के शेयरों पर दांव लगाने की सलाह होगी जिनपर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का कम से कम असर पड़ सकता है।

कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Sharekhan के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि निफ्टी आज बढ़त के साथ खुला और इसमें पॉजिटिव मोमेंट कायम रहा लेकिन 16,400 के पास पहुंचने के बाद यह एक बार फिर लड़खड़ा गया और मुनाफावसूली हावी हो गई। हाल में आई बढ़त के इंटरनल स्ट्रक्चर से संकेत मिलता है कि 18 मई यानी आज का निगेटिव क्लोजिंग एक हल्का ठहराव है। बाजार में शॉर्ट टर्म पुलबैक अभी भी कायम है। निफ्टी के 16,200 के आसपास पहुंचने पर नई खरीदारी देखने को मिल सकती है। ऐसे में हल्की फुल्की गिरावट को शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग के नजरिए से खरीद का मौका समझना चाहिए। निफ्टी का शॉर्ट टर्म टारगेट 16,500 रुपये का है जबकि 16,000 पर इसके लिए शॉर्ट टर्म सपोर्ट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें