8 अगस्त यानी आज के कारोबार में भारतीय बाजार अपने 4 महीने के हाई के करीब बंद हुए हैं। विदेशी निवेशकों की खरीदारी लौटने,कच्चे तेल के भाव में कमी के साथ ही ऑटो और मेटल की तेजी ने बाजार में जोश भर दिया। आज के करोबार में तेल-गैस, IT छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। मेटल, एनर्जी, ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 465.14 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 58,853.07 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 127.60 अंक यानी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 17525.10 के स्तर पर बंद हुआ।