Get App

Taking Stock : लगातार 6 दिनों की गिरावट पर लगी लगाम, जानिए कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल

यूरोपियन बाजारों में मजबूती के चलते आईटी, फाइनेंशियल और हेल्थकेयर स्टॉक आज जोश में रहे। लेकिन मेटल, ऑयल एंड गैस और कैपिटल गुड्स स्टॉक्स दबाव में रहें। इन सेक्टरों पर संभावित मंदी का डर हावी रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 20, 2022 पर 6:10 PM
Taking Stock : लगातार 6 दिनों की गिरावट पर लगी लगाम, जानिए कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल
इंट्राडे चार्ट पर निफ्टी ने एक डबल बॉटम फॉर्मेशन बनाया है जो नियर टर्म के लिए पॉजिटिव है। इसके अलावा इसने डेली चार्ट पर एक हैमर रिवर्सल कैंडल भी बनाया है जो नई पुलबैक रैली की संभावना का संकेत है

बाजार में आज यानी 20 जून को लगातार 6 दिनों की गिरावट थमती नजर आई। भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में आईटी, एफएमसीजी शेयरों से मिले सपोर्ट के दम पर बाजार आज हरे निशान में बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 237.42 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 51597.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 56.65 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 15350.15 के स्तर पर बंद हुआ।

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार आज बढ़त के साथ खुले थे लेकिन दिन के अधिकांश हिस्से में दायरे में घूमते नजर आए। लेकिन कारोबार के आखिरी घंटों में आई खरीदारी के दम पर बाजार दिन के हाई के करीब बंद हुआ। हालांकि मेटल शेयरों में आई बिकवाली ने बाजार की बढ़त को सीमित रखा।

Geojit Financial Services के विनोद नायर का कहना है कि अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर घरेलू बाजार जोश में नजर आए। बाजार को आज लॉर्ज कैप शेयरों से ज्यादा बड़ा सपोर्ट मिला। वहीं छोटे-मझोले शेयरों पर दबाव रहा। उन्होंने आगे कहा कि महंगाई के दबाव और मौद्रिक नीतियों में कड़ाई आने की संभावनाओं ने बाजार की बढ़त सीमित रखी। घरेलू और ग्लोबल बाजार में गिरावट के साथ ही कमोडिटी की कीमतों में भारी कमजोरी के चलते मेटल शेयर आज के टॉप लूजर रहे।

जानिए कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें