बाजार में आज यानी 20 जून को लगातार 6 दिनों की गिरावट थमती नजर आई। भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में आईटी, एफएमसीजी शेयरों से मिले सपोर्ट के दम पर बाजार आज हरे निशान में बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 237.42 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 51597.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 56.65 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 15350.15 के स्तर पर बंद हुआ।