Get App

Taking Stock : कारोबारी हफ्ते में निफ्टी, सेंसेक्स बढ़त पर हुए बंद, जानें अगले हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल

रूपक डे ने निफ्टी पर राय देते कहा इसमें मजबूत ट्रेंड देखने को मिल सकता है। अगर निफ्टी 17800 का लेवल तोड़ता है इसमें और तेजी नजर आ सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 12, 2022 पर 6:27 PM
Taking Stock : कारोबारी हफ्ते में निफ्टी, सेंसेक्स बढ़त पर हुए बंद, जानें अगले हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल
गौरव रत्नपारखी ने कहा कि निफ्टी में 17,750-17,800 का अहम जोन तय करेगा कि निफ्टी ऊपर की बढ़ना जारी रखता है या नहीं

भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सेस आज 12 अगस्त को व्यापक रूप से सपाट नोट पर बंद हुए। आज 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 130.18 अंक या 0.22 प्रतिशत ऊपर 59,486 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 39.15 अंक या 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,698.15 पर बंद हुआ। इस कारोबारी हफ्ते के दौरान सेंसेक्स 1.87 प्रतिशत चढ़ा जबकि निफ्टी ने 1.77 प्रतिशत की बढ़त दिखाई।

एक्सपर्ट्स से जानते हैं अगले हफ्ते 16 अगस्त को कैसा रहेगा बाजार

अगले हफ्ते के लिए Religare Broking के अजीत मिश्रा की राय

अजीत मिश्रा ने कहा कि बाजार दायरे में कंसोलिडेट होता हुआ दिखा। हाल के उछाल के बाद थोड़ा ठहरते हुए मामूली रूप से उच्च स्तर पर बंद हुआ। आज की सपाट शुरुआत के बाद, अधिकांश सत्र के लिए इसका रुझान पॉजिटिव था। हालांकि लास्ट के दो घंटों में बाजार की बढ़त कम हुई। नतीजतन, निफ्टी 0.2% ऊपर 17,698 पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स ने मिला-जुला कारोबार किया। तेल और गैस, मेटल और पावर सेक्टर के शेयरों में बढ़त रही, जबकि हेल्थकेयर और आईटी सेक्टर में कमजोरी नजर आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें