आज बीएसई पर इंट्राडे में Tanla Platforms के शेयर 20 फीसदी टूटकर 731 रुपये के 52 वीक लो पर जाते नजर आए है। गौरतलब है कि कंपनी के वित्त वर्ष 2023 के पहली तिमाही के नतीजे कमजोर रहे है। नतीजों के बाद इस शेयर पर दबाव देखने को मिला है। आज के कारोबार में Tanla Platforms के शेयर 21 सितंबर 2021 के अपने पिछले 790 रुपये के लो से भी नीचे चले गए हैं।