Get App

Tanla Platforms ने हिट किया 52 वीक लो, कमजोर नतीजों के बाद शेयर 20% टूटा

आज के कारोबार में Tanla Platforms के शेयर 21 सितंबर 2021 के अपने पिछले 790 रुपये के लो से भी नीचे चले गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2022 पर 11:58 AM
Tanla Platforms ने हिट किया 52 वीक लो, कमजोर नतीजों के बाद शेयर 20% टूटा
Tanla Platforms दुनिया की सबसे बड़ी CPaaS प्लेयर है। कंपनी सालाना करीब 800 अरब इंटरैक्शन करती है।

आज बीएसई पर इंट्राडे में Tanla Platforms के शेयर 20 फीसदी टूटकर 731 रुपये के 52 वीक लो पर जाते नजर आए है। गौरतलब है कि कंपनी के वित्त वर्ष 2023 के पहली तिमाही के नतीजे कमजोर रहे है। नतीजों के बाद इस शेयर पर दबाव देखने को मिला है। आज के कारोबार में Tanla Platforms के शेयर 21 सितंबर 2021 के अपने पिछले 790 रुपये के लो से भी नीचे चले गए हैं।

गौरतलब है कि लंबे समय से यह स्टॉक दबाव में चल रहा है। पिछले 3 महीने में यह शेयर 50 फीसदी टूटा है। जबकि इसी अवधि में सेंसेक्स 3.3 फीसदी टूटा है। बता दें कि इस स्टॉक में 17 जनवरी 2022 को 2094 रुपये का अपना रिकॉर्ड हाईछुआ था। फिलहाल 11.30 बजे के आसपास Tanla Platforms का शेयर एनएसई पर 182.65 रुपये यानी 20 फीसदी टूटकर 730.60 रुपये पर नजर आ रहा है।

GAIL में जल्द देखने को मिल सकती है एक और रैली, एक्सपर्ट से जानिए क्या है वजह

इस स्टॉक का दिन का लो 730.60 रुपये का है जबकि दिन का हाई 870.00 रुपये का है। स्टॉक का 52 वीक हाई 2096.75 रुपये का है जबकि 52 वीक लो 730.60 रुपये का है। स्टॉक का वॉल्यूम 4,847,010 शेयरों का है। आज यह शेयर 870 रुपये पर खुला था जबकि कल यह 913.25 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 9917 करोड़ रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें