Get App

टाटा ELXSI, आयशर मोटर्स और बैंक्स पर दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों से जानें निवेश की रणनीति

JP MORGAN ने TATA ELXSI पर निवेश राय देते हुए कहा कि इस समय कंपनी के वैल्युएशन महंगे हैं और पिछले 2 साल में कंपनी में शानदार ग्रोथ देखने को मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 26, 2022 पर 10:13 AM
टाटा ELXSI, आयशर मोटर्स और बैंक्स पर दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों से जानें निवेश की रणनीति
UBS ने EICHER MOTORS पर कहा कि Royal Enfield के वॉल्यूम में रिकवरी देखी जा रही है। जबकि FY24 में Royal Enfield की बिक्री 7.9 लाख गाड़ियों तक पहुंचने की संभावना है

सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

JP MORGAN की TATA ELXSI पर निवेश राय

JP MORGAN ने TATA ELXSI पर निवेश राय देते हुए इस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इस शेयर पर 3900 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस भी निर्धारित किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने क्लाइंट्स और बिक्री बढ़ाने पर अच्छा काम किया है। इस समय कंपनी के वैल्युएशन महंगे हैं। वहीं पिछले 2 साल में कंपनी में शानदार ग्रोथ देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि हमनें मार्जिन पर दबाव की आशंका के चलते इस शेयर पर Underweight रेटिंग दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें