Tata Teleservices (Maharashtra) के शेयरों में कमजोर मार्केट सेटिमेंट के बावजूद आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगता नजर आया। बता दें कि सेंसेक्स और निफ्टी में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है और इसमें 2 दिनों में इनमें 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी आई है।
