Get App

टाटा ग्रुप के इस शेयर में आज फिर लगा अपर सर्किट, 1 साल में 1,451% भागा, क्या है आपके पास

Tata Teleservices (Maharashtra) के स्टॉक बीएसई पर 202.70 रुपये पर बंद हुए है। पिछले 1 महीने में यह शेयर दोगुने से ज्यादा भागा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 06, 2022 पर 5:53 PM
टाटा ग्रुप के इस शेयर में आज फिर लगा अपर सर्किट, 1 साल में 1,451% भागा, क्या है आपके पास
यह स्टॉक बीएसई 500 इंडेक्स का दूसरा सबसे बड़ा गेनर साबित हुआ है और पिछले 1 साल में इसने 1,451 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Tata Teleservices (Maharashtra) के शेयरों में कमजोर मार्केट सेटिमेंट के बावजूद आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगता नजर आया। बता दें कि सेंसेक्स और निफ्टी में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है और इसमें 2 दिनों में इनमें 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी आई है।

बुधवार यानी आज के कारोबार में Tata Teleservices (Maharashtra) के स्टॉक बीएसई पर 202.70 रुपये पर बंद हुए है। पिछले 1 महीने में यह शेयर दोगुने से ज्यादा भागा है। मार्च के लो से तुलना करें तो यह स्टॉक 93.55 रुपये के 8 मार्च के अपनी क्लोजिंग से 116 फीसदी की तेजी दिखा चुका है।

बिना कारण मार्च महीने में आई इस तेजी की वजह से स्टॉक एक्सचेंजो ने कंपनी से शेयरों के भाव में आई इस तेजी पर स्पष्टीकरण मांगा है। इसका जवाब देते हुए 30 मार्च को कंपनी ने कहा कि वह सदैव कंपनी के संदर्भ में होने वाली प्रगति या किसी बातचीत के बारे में नियमों के तहत खुलासा करती रहती है और आगे भी वह ऐसी करती रहेगी।

यह स्टॉक बीएसई 500 इंडेक्स का दूसरा सबसे बड़ा गेनर साबित हुआ है और पिछले 1 साल में इसने 1,451 फीसदी का रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें