Get App

टाटा स्टील का पहली तिमाही में मुनाफा घटा, लेकिन JP MORGAN का कहना है 45% चढ़ सकता है स्टॉक का भाव

TATA STEEL का कंसोलिडेटेड मुनाफा घटकर 7,765 करोड़ रुपये रहा जबकि कंसोलिडेटेड आय बढ़कर 63,430 करोड़ रुपये रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2022 पर 6:19 PM
टाटा स्टील का पहली तिमाही में मुनाफा घटा, लेकिन JP MORGAN का कहना है 45% चढ़ सकता है स्टॉक का भाव
JP MORGAN की TATA STEEL पर ओवरवेट रेटिंग देते हुए कहा कि दूसरी छमाही में कंपनी का कारोबार अच्छा रह सकता है

देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनी ने टाटा स्टील (TATA STEEL) ने यूरोपीय कारोबार में सुधार के दम पर अनुमान से अच्छे पेश किये। हालांकि टाटा स्टील का मुनाफा सालाना आधार पर घट गया। टाटा स्टील का मुनाफा 20% घटकर 7 हजार 765 करोड़ रुपये रहा। जबकि कंपनी की मार्जिन भी उम्मीद से कहीं बेहतर 23.6% रही। टाटा स्टील ने 25 जुलाई को वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा की।

आंकडों पर नजर डालें तो सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा घटकर 7,765 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 9,768 करोड़ रुपये रहा था।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय बढ़कर 63,430 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 53,371 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA घटकर 14,972.8 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA 16,109 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि सालाना आधार पर EBITDA मार्जिन 30.2% से घटकर 23.6% रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें