सरकार टेलीकॉम कंपनियों के लिए नये साल का तोहफा देने की तैयारी कर रही है। सरकार टेलीकॉम सेक्टर में कई सुधार लागू कर रही है जिसके तहत टेलीकॉम सेक्टर में दूसरे चरण के सुधारों में सरकार सभी तरह के टेलीकॉम लाइसेंस की शर्तें आसान करेगी। टेलीकॉम कंपनियों, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर, सेटेलाइट सर्विस प्रोवाइडर के लाइसेंस की शर्तों में ढील दी जाएगी और कंपनियों की पेनल्टी भी कम होगी।
सीएनसीबी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सरकार टेलीकॉम सेक्टर में दूसरे चरण के सुधारों की तैयारी कर रही है। जिसके तहत कंपनियों को टेलीकॉम लाइसेंस की शर्तों में रिलैक्सेशन देने की तैयारी हो रही है। सूत्रों के मुताबिक सभी तरह के लाइसेंसों की शर्तों में बदलाव होगा। असीम ने आगे कहा कि टेलीकॉम कंपनियों, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स, सैटेलाइट सर्विस प्रोवाइडर्स के लाइसेंस में बदलाव होगा।
असीम ने कहा कि सरकार के नये सुधारों के मुताबिक कंपनियों को भारी-भरकम पेनल्टी नहीं चुकानी होगी। अभी टेलीकॉम कंपनियों को गलती करने पर न्यूनतम 50 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई जाती है। इसके तहत कंपनियों को परफॉर्मेंस फाइनेंशियल बैंक गारंटी भी नहीं देनी होगी।
सूत्रों के अनुसार इसके आगे से कंपनियों को सिंगल विंडो अप्रूवल मिलेगा। इतना ही नहीं सरकार के नये रिफॉर्म्स में कंपनियों को ऑटोमेटिक अप्रूवल देने का भी प्रावधान शामिल किया है। इस खबर के बाद टेलीकॉम शेयरों में थोड़ा उछाल देखने को मिला।
आज करीब 12.40 बजे के दौरान भारती एयरटेल का स्टॉक 0.97 प्रतिशत या 6.85 अंकों की तेजी के साथ 682.50 पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्च स्तर 781.80 रुपये रहा और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 490.34 रुपये रहा था।