Get App

बाजार में ज्यादा देर तक नहीं रहेगी कमजोरी, इंट्राडे में जोरदार कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर रहे नजर

अगर यहां से निफ्टी में कोई गिरावट आती है तो भी ये बहुत लंबी नहीं होगी। निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 16900-17000 का स्तर काफी अहम है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 31, 2022 पर 10:39 AM
बाजार में ज्यादा देर तक नहीं रहेगी कमजोरी, इंट्राडे में जोरदार कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर रहे नजर
कल इंडेक्स हैवी वेट RIL,TCS,HCL Technologies,UltraTech Cement, Wipro और Bharti Airtel टाप गेनर रहे थे

सोमवार यानी कल के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में करीब 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। कल Sensex 1041 अंक यानी 1.9 फीसदी की बढ़त के साथ 55926 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 309 अंक यानी 1.9 फीसदी की बढ़त के साथ 16661 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया। कल के कारोबार में मिड और स्मॉल कैप ने दिग्गज शेयरों की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिड कैप कल 2.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, निफ्टी स्मॉल इंडेक्स 3 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था। इंडेक्स हैवी वेट RIL,TCS,HCL Technologies,UltraTech Cement, Wipro और Bharti Airtel टाप गेनर रहे थे।

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि पिछले 2 हफ्तों के कंसोलीडेशन के बाद एक तेज अपसाइड बाउंस, हायर बॉटम फार्मेशन और कमजोरी पर धीरे-धीरे लग रही लगाम ये सभी 15,735 के स्विंग लो से निफ्टी में आने वाले किसी संभावित ट्रेंड रिवर्सल की ओर संकेत कर रहे हैं। इस पैटर्न के मुताबिक अगर यहां से निफ्टी में कोई गिरावट आती है तो भी ये बहुत लंबी नहीं होगी। निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 16900-17000 का स्तर काफी अहम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें