सोमवार यानी कल के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में करीब 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। कल Sensex 1041 अंक यानी 1.9 फीसदी की बढ़त के साथ 55926 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 309 अंक यानी 1.9 फीसदी की बढ़त के साथ 16661 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया। कल के कारोबार में मिड और स्मॉल कैप ने दिग्गज शेयरों की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिड कैप कल 2.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, निफ्टी स्मॉल इंडेक्स 3 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था। इंडेक्स हैवी वेट RIL,TCS,HCL Technologies,UltraTech Cement, Wipro और Bharti Airtel टाप गेनर रहे थे।