Get App

Gainers & Losers : दिन भर की उठापटक के बाद सपाट बंद हुआ बाजार, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

आज के कारोबार में करीब 1737 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। वहीं, 1460 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जबकि 139 शेयरों में को बदलाव नहीं हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 28, 2022 पर 6:02 PM
Gainers & Losers : दिन भर की उठापटक के बाद सपाट बंद हुआ बाजार, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल
टाटा मोटर्स (Tata Motors)ने मंगलवार को बताया हे कि वह 1 जुलाई से अपने कमर्शियल व्हीकल के दाम बढ़ाने जा रही है

28 जून को सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद हुए हैं। सेंसेक्स आज 16.17 अंक यानी 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 53177.45 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 18.20 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 15,850.20 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में करीब 1737 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। वहीं, 1460 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जबकि 139 शेयरों में को बदलाव नहीं हुआ है।

आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

Mahindra & Mahindra | CMP: Rs 1,110.50 | आज ये शेयर 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। कंपनी ने घरेलू और विदेशी बाजारों में अपनी नई SUV Scorpio-N लॉन्च की है। इस SUV के मैन्यूअल ट्रांसमिशन वैरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपए से 19.49 लाख रुपए के बीच है। इसके ऑटोमोटिक और फोर व्हील ड्राइव वैरिएंट की कीमत 21 जुलाई को बताई जाएगी। नोमुरा ने इस स्टॉक की बॉय रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 1,308 रुपए का लक्ष्य दिया है।

Tata Motors | CMP: Rs 417.70 | आज ये शेयर भी हरे निशान में बंद हुआ है। टाटा मोटर्स (Tata Motors)ने मंगलवार को बताया हे कि वह 1 जुलाई से अपने कमर्शियल व्हीकल के दाम बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने बताया है कि वह अपने कमर्शियल व्हीकल के दाम में 1.5 से 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी अपनी बढ़ती उत्पादन लागत से निपटने के लिए ये कीमत बढ़ोतरी कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें