Top Trading picks for Monday:कमजोर ग्लोबल संकेतों और वॉल स्ट्रीट में आई गिरावट के बाद शुक्रवार को भारतीय बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। Nifty 271 अंक गिरकर 16,411 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 866 अंक गिरकर 54,835 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने भी 641 अंकों का गोता लगाया था और 34,591 के स्तर पर बंद हुआ था।