Get App

Top Trading picks: दिग्गज एनालिस्ट से जानिए आज इंट्राडे में कैसी रह सकती है बाजार की चाल, कहां होगी जोरदार कमाई

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव बना हुआ है।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 09, 2022 पर 10:42 AM
Top Trading picks: दिग्गज एनालिस्ट से जानिए आज इंट्राडे में कैसी रह सकती है बाजार की चाल, कहां होगी जोरदार कमाई
सामान्य तौर पर एक बड़ी गिरावट के बाद डोजी का बनना अपसाइड ट्रेंड रिवर्सल का संकेत माना जाता है। ऐसे में अगर निफ्टी 16500 के ऊपर मजबूती के साथ क्लोज होता है तो इसमें एक उछाल की संभावना नजर आ रही है

Top Trading picks for Monday:कमजोर ग्लोबल संकेतों और वॉल स्ट्रीट में आई गिरावट के बाद शुक्रवार को भारतीय बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। Nifty 271 अंक गिरकर 16,411 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 866 अंक गिरकर 54,835 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने भी 641 अंकों का गोता लगाया था और 34,591 के स्तर पर बंद हुआ था।

बाजार जानकारों का कहना है कि शुक्रवार को लगभग एक जैसी ओपनिंग और क्लोजिंग के साथ डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का कैंडल बनाया था। टेक्निकली यह पैटर्न एक गैप डाउन ओपनिंग के बाद डोजी जैसे कैंडल पैटर्न के बनने का संकेत होता है। इंट्राडे कंसोलिडेशन के पहले निफ्टी 16350 के आसपास सपोर्ट लेता नजर आ रहा है। सामान्य तौर पर एक बड़ी गिरावट के बाद डोजी का बनना अपसाइड ट्रेंड रिवर्सल का संकेत माना जाता है। ऐसे में अगर निफ्टी 16500 के ऊपर मजबूती के साथ क्लोज होता है तो इसमें एक उछाल की संभावना नजर आ रही है।

बाजार की आज की चाल कैसी रह सकती है इस पर बात करते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव बना हुआ है। एक डोजी के बनने और ओपनिंग डाउन साइड गैप के ना भरने से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि अगले 1-2 कारोबारी सत्रों में वर्तमान स्तरों से एक हल्का उछाल देखने को मिल सकता है। वर्तमान लेवल से आने वाले किसी तेजी को 16650 के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। अंत में निफ्टी में इसके हाई से गिरावट आ सकती है और नियर टर्म में यह 16200 के आस पास जाता नजर आ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें