Get App

Top Trading Ideas: बाजार में भारी उठापटक के दौर में भी ये 10 शेयर शॉर्ट टर्म में बदल सकते हैं आपकी किस्मत, ना चूके नजर

बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी में शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। इस हफ्ते निफ्टी हमें 17,800-17,300 के दायरे में घूमता नजर आ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2022 पर 4:49 PM
Top Trading Ideas: बाजार में भारी उठापटक के दौर में भी ये 10 शेयर शॉर्ट टर्म में बदल सकते हैं आपकी किस्मत, ना चूके नजर
निफ्टी में 17300 के निचले स्तर से हमें खरीदारी आती नजर आ सकती है। ऐसे में बाजार में हमें शॉर्ट टर्म में गिरावट पर खरीद और उछाल पर बिकवाली अपनानी चाहिए।

Stock Market News: 2 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में बाजार में कंसोलिडेशन जारी रहा और सेंसेक्स-निफ्टी निगेटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुआ। पिछले हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र की भारी गिरावट की भरपाई अगले कारोबारी सत्रों में होती दिखी जिसके चलते निफ्टी 17,166 पर अपने वीकली लो को तो बचाए रखने में कामयाब ही रहा साथ ही इसने 17,300 के ऊपर भी टिके रहने में कामयाबी हासिल की। अब आने वाले कारोबारी सत्रों में 17,800 पर स्थित वीकली हाई पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में शॉर्ट टर्म में निफ्टी हमें 17,300-17,800 की रेंज में घूमता नजर आ सकता है। अगर निफ्टी इस रेंज का ऊपरी लेवल तोड़ने में कामयाब रहता है तो यह हमें 18000 के मनोवैज्ञानिक स्तर पर जाता नजर आ सकता है।

साप्ताहिक आधार पर शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 58,803 और 17540 के स्तर पर बंद हुए थे। हालांकि छोटे-मझोले शेयरों ने दिग्गजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था। निफ्टी मिडकैप करीब 1 फीसदी बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा था। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। उसके अलावा निफ्टी ने वीकली चार्ट पर एक लंबा बुल कैंडल बनाया था। क्योंकि ओपनिंग की तुलना में क्लोजिंग ज्यादा हायर स्तर पर हुई थी।

17800 के आसपास पहुंचने पर हमें बिकवाली का दबाव देखने को मिल सकता है। वहीं 17300 के निचले स्तर से हमें खरीदारी आती नजर आ सकती है। ऐसे में बाजार में हमें शॉर्ट टर्म में गिरावट पर खरीद और उछाल पर बिकवाली अपनानी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें