Stock Market News: 2 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में बाजार में कंसोलिडेशन जारी रहा और सेंसेक्स-निफ्टी निगेटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुआ। पिछले हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र की भारी गिरावट की भरपाई अगले कारोबारी सत्रों में होती दिखी जिसके चलते निफ्टी 17,166 पर अपने वीकली लो को तो बचाए रखने में कामयाब ही रहा साथ ही इसने 17,300 के ऊपर भी टिके रहने में कामयाबी हासिल की। अब आने वाले कारोबारी सत्रों में 17,800 पर स्थित वीकली हाई पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में शॉर्ट टर्म में निफ्टी हमें 17,300-17,800 की रेंज में घूमता नजर आ सकता है। अगर निफ्टी इस रेंज का ऊपरी लेवल तोड़ने में कामयाब रहता है तो यह हमें 18000 के मनोवैज्ञानिक स्तर पर जाता नजर आ सकता है।