Get App

इन 10 शेयरों में पिछले 3 साल में हर साल दिखी 50% से ज्यादा की ग्रोथ, क्या कोई है आपके पास

कैलेंडर ईयर 2021 में JK Cement में अब तक 79 फीसदी की बढ़त आई है। 2020 में इसमें 64 फीसदी और 2019 में 64 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2021 पर 1:54 PM
इन 10 शेयरों में पिछले 3 साल में हर साल दिखी 50% से ज्यादा की ग्रोथ, क्या कोई है आपके पास
इस विश्लेषण में सिर्फ उन शेयरों को शामिल किया गया है जिनकी मार्केट कैप 5,000 करोड़ रुपए से ज्यादा है। खास बात ये है कि मनीकंट्रोल SWOT विश्लेषण के मुताबित इनमें से अधिकांश शेयर अभी भी मजबूत दिख रहे हैं।

हम जल्दी ही कैलेंडर ईयर 2022 में कदम रखने वाले हैं। ऐसे में मनीकंट्रोल ने पिछले 3 साल के बाजार के प्रदर्शन पर एक नजर डाला है। इस खोज में BSE में शामिल हमें ऐसे 10 स्टॉक मिले हैं जिनमें पिछले 3 साल में हर साल कम से कम 50 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। हमने अपने इस विश्लेषण में सिर्फ उन शेयरों को शामिल किया है जिनकी मार्केट कैप 5,000 करोड़ रुपए से ज्यादा है (Data Source:ACE Equity)। खास बात ये है कि मनीकंट्रोल SWOT विश्लेषण के मुताबित इनमें से अधिकांश शेयर अभी भी मजबूत दिख रहे हैं।

Adani Total Gas |कैलेंडर ईयर 2021 में इस शेयर में अब तक 355 फीसदी की बढ़त आई है। 2020 में इसमें 130 फीसदी और 2019 में 61 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

SRF |कैलेंडर ईयर 2021 में इस शेयर में अब तक 95 फीसदी की बढ़त आई है। 2020 में इसमें 62 फीसदी और 2019 में 72 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

Gujarat Gas | कैलेंडर ईयर 2021 में इस शेयर में अब तक 66 फीसदी की बढ़त आई है। 2020 में इसमें 59 फीसदी और 2019 में 77 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें