हम जल्दी ही कैलेंडर ईयर 2022 में कदम रखने वाले हैं। ऐसे में मनीकंट्रोल ने पिछले 3 साल के बाजार के प्रदर्शन पर एक नजर डाला है। इस खोज में BSE में शामिल हमें ऐसे 10 स्टॉक मिले हैं जिनमें पिछले 3 साल में हर साल कम से कम 50 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। हमने अपने इस विश्लेषण में सिर्फ उन शेयरों को शामिल किया है जिनकी मार्केट कैप 5,000 करोड़ रुपए से ज्यादा है (Data Source:ACE Equity)। खास बात ये है कि मनीकंट्रोल SWOT विश्लेषण के मुताबित इनमें से अधिकांश शेयर अभी भी मजबूत दिख रहे हैं।