Get App

राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये 5 स्टॉक, जानिए क्या आपको भी करना चाहिए निवेश

डीमार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी अपना पोर्टफोलियो अपनी ही इन्वेस्टमेंट फर्म Bright Star Investment के जरिए मैनेज करते हैं.

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 11, 2022 पर 1:02 PM
राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये 5 स्टॉक, जानिए क्या आपको भी करना चाहिए निवेश
कोई भी स्टॉक खऱीदने के पहले हमें उस पर अपनी रिसर्च करनी चाहिए या फिर सर्टिफाइड निवेश सलाहकार के परामर्श लेना चाहिए.

स्टॉक मार्केट में सीखने के 2 तरीके हैं जिसमें से पहला तरीका है अपने ही गलतियों से सीखें और दूसरा तरीका है बाजार दिग्गजों से सीखने का यानी इस बात पर नजर रखें की बाजार दिग्गज किन स्टॉक्स पर दांव लगा रहे हैं।

भारत में राकेश झुनझुनवाला, डॉली खन्ना, आशीष कोचालिया, विजय केडिया और राधाकिशन दमानी जैसे तमाम बड़े दिग्गज निवेशक हैं। हम बाजार में इनकी एक्टिविटी पर नजर रखकर अपने निवेश निर्णय ले सकते हैं। राधाकिशन दमानी अथवा आर के दमानी भारत के सफलतम निवेशकों में से एक है।

डीमार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी अपना पोर्टफोलियो अपनी ही इन्वेस्टमेंट फर्म Bright Star Investment के जरिए मैनेज करते हैं। फोर्ब्स की 2022 की अमीरों की लिस्ट में राधाकिशन दमानी दुनिया के 117वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं जिनकी नेटवर्थ 16.5 अरब डॉलर है।

सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी के मुताबिक राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में 14 स्टॉक हैं। इनका पोर्टफोलियो काफी डायवर्सिफाइड है। ये ऐसे स्टॉक में निवेश करने के लिए जाने जाते हैं जिनका फ्यूचर काफी अच्छा है लेकिन ये अंडरवैल्यूड होते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें