Get App

इस मल्टीबैगर ने इस साल अब तक कराई 188% की कमाई, जानिए क्या अभी और बाकी है दम

ब्रोकरेज हाउस Emkay ने हाल ही में HG Infra के मैनेजमेंट से बातचीत की थी। इस बातचीत में कंपनी का मैनेजमेंट अपने कारोबार को लेकर आत्मविश्वास से भरपूर दिखा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 03, 2021 पर 1:02 PM
इस मल्टीबैगर ने इस साल अब तक कराई 188%  की कमाई,  जानिए क्या अभी और बाकी है दम
ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि अगले 12 महीनों में इस शेयर में 820 रुपये का टार्गेट देखने को मिल सकता है।

Emkay ग्लोबल ने मल्टीबैगर स्टॉक HG Infra पर Buy रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि अगले 12 महीनों में इस शेयर में 820 रुपये का टार्गेट देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि 2021 में अब तक यह शेयर 188 फीसदी भागा है।

ब्रोकरेज हाउस Emkay ने हाल ही में HG Infra के मैनेजमेंट से बातचीत की थी। इस बातचीत में कंपनी का मैनेजमेंट अपने कारोबार को लेकर आत्मविश्वास से भरपूर दिखा। कंपनी के प्रबंधन को उम्मीद है कि अगले 2 साल में सालाना आधार पर कंपनी के सेल्स में 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि उसकी एबिटडा और ऑर्डर इनफ्लो में भी आगे मजबूती देखने को मिलेगी।

BREAKING NEWS: दूरसंचार विभाग ने वापस की 6000 करोड़ की बैंक गारंटी, Bharti Airtel और VI के शेयरो में दिखा उछाल

Emkay ने अपने नोट में कहा है कि कंपनी को रोड़ स्ट्रक्चर से जुड़े काफी बड़े ऑर्डर मिले है। इसके अलावा कंपनी ने लागत घटाने के लिए डिजिटल होने का जो निर्णय लिया है उससे भी इसको फायदा मिलेगा। कंपनी अपने कारोबार के डायवर्सिफिकेशन पर फोकस कर रही है। जिसका आगे इसको फायदा मिलता दिखेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें