Get App

Mulitbagger Stock: 40 हजार को बना दिया एक करोड़, इस बैंकिंग शेयर में अब भी तेजी का रूझान, एक्सपर्ट्स ने दी निवेश की सलाह

Mulitbagger Stock: कुछ बैंकिंग शेयरों ने निवेशकों को अच्छा-खासा रिटर्न दिया है और एक लाख रुपये से कम के निवेश पर भी करोड़पति बना दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2022 पर 11:17 PM
Mulitbagger Stock: 40 हजार को बना दिया एक करोड़, इस बैंकिंग शेयर में अब भी तेजी का रूझान, एक्सपर्ट्स ने दी निवेश की सलाह
एचडीएफसी बैंक के शेयर 1 जनवरी 1999 को 5.52 रुपये के भाव पर थे जो 23 साल में 25802 फीसदी की उछाल के साथ 1429.80 रुपये पर पहुंच गया। (Image- Pixabay)

Multibagger Stock: कुछ बैंकिंग शेयरों ने निवेशकों को अच्छा-खासा रिटर्न दिया है और एक लाख रुपये से कम के निवेश पर भी करोड़पति बना दिया है। निजी सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है और 23 साल में उनकी पूंजी को करीब 259 गुना बढ़ा दिया है।

एचडीएफसी बैंक के शेयर एनएसई पर आज 26 सितंबर को 1,429.80 रुपये (HDFC Share Price) के भाव पर बंद हुए हैं। इसका 52 हफ्ते का हाई लेवल 1725 रुपये है जो पिछले साल 18 अक्टूबर 2021 को टच हुआ था।

Share Market News: कमजोर मार्केट में भी इस स्टॉक में जोरदार खरीदारी, 9% की उछाल, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे भाव

महज 40 हजार के निवेश पर बनाया करोड़पति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें