Get App

ICICI Securities की इस मल्टीबैगर स्टॉक में है खरीदारी की सलाह, 1 साल में 164% भागा, जानिए क्या है अगला टार्गेट

आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने इस स्टॉक में जारी अपने नोट में कहा है कि पिछले 5 साल में इस स्टॉक में करीब 7.5 गुने की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जनवरी 2017 में यह शेयर 570 रुपये पर था। वहीं जनवरी 2022 मेंयह शेयर 4300 के आसपास पर पहुंच गया।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2022 पर 4:29 PM
ICICI Securities की इस मल्टीबैगर स्टॉक में है खरीदारी की सलाह, 1 साल में 164% भागा, जानिए क्या है अगला टार्गेट
आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने इस स्टॉक में जारी अपने नोट में कहा है कि पिछले 5 साल में इस स्टॉक में करीब 7.5 गुने की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज आईटी स्टॉक पर्सिस्टेंस सिस्टम्स (Persistent Systems) पर 1 साल की अवधि में 164 फीसदी से ज्यादा की रैली दिखाने के बावजूद अभी भी बुलिश है। बताते चलें कि पर्सिस्टेंस सिस्टम्स BFSI, हेल्थकेयर और हाईटेक कंपनियों को क्लाउंड, डेटा प्रोडक्ट और डिजाइन पर आधारित सेवाएं देती है।

वित्त वर्ष 2021 में इस आईटी कंपनी के डॉलर रेवेन्यू में सालाना आधार पर जोरदार सुधार देखने को मिला है और इसकी ग्रोथ 13 फीसदी पर रही है। इसी तरह इसी अवधि में इसके मार्जिन में 248 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने इस स्टॉक में जारी अपने नोट में कहा है कि पिछले 5 साल में इस स्टॉक में करीब 7.5 गुने की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जनवरी 2017 में यह शेयर 570 रुपये पर था। वहीं जनवरी 2022 मेंयह शेयर 4300 के आसपास पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें