पिछले हफ्ते बजार ने 2021 की समाप्ति बढ़त के साथ की। इसके साथ ही 31 दिसंबर को जनवरी सीरीज की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई। पिछले कारोबारी दिन निफ्टी 17300 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। 13 दिसंबर के बाद इसने सबसे हाइएस्ट क्लोजिंग दी थी। 31 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में निफ्टी 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा था और इसने वीकली के साथ-साथ डेली चार्ट पर भी बुलिश कैंडल बनाया था।