बाजार में आई चौतरफा खरीदारी के दम पर कल के कारोबार में सेंसेक्स निफ्टी करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। अच्छे ग्लोबल संकेतों से कल बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला था। BSE Sensex 934 अंक यानी 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 52532 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 289 अंक यानी 1.88 फीसदी की बढ़त के साथ 15639 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल पिछले दो कारोबारी सत्रों के डोजी कैंडल के बाद एक बुलिश कैंडल बनाया था।