Get App

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 32795 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 32398 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 33591 फिर 33991 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 22, 2022 पर 7:45 AM
Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
21 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2701.21 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,066.41 करोड़ रुपए की खरीदारी की

बाजार में आई चौतरफा खरीदारी के दम पर कल के कारोबार में सेंसेक्स निफ्टी करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। अच्छे ग्लोबल संकेतों से कल बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला था। BSE Sensex 934 अंक यानी 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 52532 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 289 अंक यानी 1.88 फीसदी की बढ़त के साथ 15639 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल पिछले दो कारोबारी सत्रों के डोजी कैंडल के बाद एक बुलिश कैंडल बनाया था।

GEPL Capital के विज्ञान सावंत का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने 15650 ने ब्रोकिंग लेवल के एकदम नीचे क्लोजिंग दी है जो निफ्टी के लिए इमीडिएट रजिस्टेंस होगा उसके बाद अगला रजिस्टेंस 15800 पर होगा। वहीं शॉर्ट टू मीडियम टर्म के लिए इसके लिए 15380 पर पहला और उसके बाद 15180 और 15000 पर अगले सपोर्ट होंगे। दूसरे इंडीकेटर्स पर नजर डालें तो डेली चार्ट पर आरएसआई ओवर शोल्ड लेवलों पर पॉजिटिव डाइवर्जेंस दिखा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि अगर निफ्टी 15650 के ऊपर बना रहता है तो फिर इसमें ऊपर की तरफ 15886 का स्तर देखने को मिल सकता है जो कि पिछले हफ्ते का हाई भी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें