Get App

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

28 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1244.44 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1205.63 करोड़ रुपए की खरीदारी की

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 29, 2022 पर 8:05 AM
Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
20 जून को NSE पर 4 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Delta Corp और Sun TV Network के नाम शामिल हैं

आखिरी कारोबारी घंटे में आई रिकवरी के चलते कल यानी 28 जून के कारोबारी सत्र में बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। ऑटो, मेटल, आईटी, चुनिंदा एफएमसीजी और रिलायंस इंडस्ट्रीज से बाजार को सपोर्ट मिला। लेकिन प्राइवेट बैंकों और फाइनेंशियल शेयरों में आई बिकवाली के चलते कल की बढ़त सीमित रही।

बाजार को कल पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से भी सहारा मिला था। Sensex कल 16 अंकों की बढ़त के साथ 53177 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 18 अंक बढ़कर 15,850 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया था।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि बाजार के इस पैटर्न से संकेत मिलता है कि निचले स्तरों पर खरीदारी हो रही है। 15800 के लेवल पर स्थित अपसाइड रजिस्टेंस से आए ब्रेक आउट के दौरान मजबूती के अभाव के बाद बाजार में हल्की तेजी आती दिखी और ये बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी 15750-15800 के ऊपर टिका हुआ है। अब यहां से इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है। निफ्टी के लिए अगली बाधा 16180 पर दिख रही है। वहीं, इसके लिए 15950 पर इमीडिएट रजिस्टेंस है।

कल के कारोबार में वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX 2.1 फीसदी की बढ़त के साथ 21.45 पर जाता नजर आया जो बुल्स के लिए अच्छा संकेत नहीं है। वोलैटिलिटी इंडेक्स का 20 के ऊपर बने रहना चिंता का विषय है। जब तक ये 20 के नीचे नहीं आता तब तक बाजार में स्थिरता नहीं रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें