Get App

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

11 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2298.08 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 729.56 करोड़ रुपए की बिकवाली की

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 12, 2022 पर 7:54 AM
Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
12 अगस्त को NSE पर 2 स्टॉक Balrampur Chini Mills और Delta Corp F&O बैन में हैं

11 अगस्त के कारोबार में बाजार में अच्छी तेजी देखने को देखने को मिली। बाजार कल 4 महीनें के हाई पर बंद हुआ था। जुलाई में अमेरिका में महंगाई घटने की खबर से बाजार में जोश देखने को मिला था। लेकिन समग्र नजरिए से देखे तो बाजार रेंजबाउंड ही रहा था। सेंसेक्स कल 500 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 59333 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 124 अंक बढ़कर 17659 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल ओपनिंग की तुलना में ऊपर की बंदी देकर डेली चार्ट पर एक बयरिश कैंडल बनाया था।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि कल के कारोबार में डेली चार्ट पर गैप अप ओपनिंग के साथ हायर लेवल पर एक छोटा कैंडल बनता दिखा। ये पैटर्न बाजार में रेंजबाउंड एक्शन के साथ बाजार में तेजी कायम रहने के संकेत हैं। हालांकि निफ्टी इस समय काफी बढ़ चुका है लेकिन अभी भी इसमें ऊपरी स्तरों से गिरावट के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है और निफ्टी में शॉर्ट टर्म में अभी और तेजी देखने को मिल सकती है।

निफ्टी नियर-टर्म में 17800-17900 के स्तर तक जा सकता है। लेकिन ऊपरी स्तरों से बिकवाली का दबाव आने का भी संकेत बना हुआ है। ऐसे में नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17550 के आसपास सपोर्ट होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें