11 अगस्त के कारोबार में बाजार में अच्छी तेजी देखने को देखने को मिली। बाजार कल 4 महीनें के हाई पर बंद हुआ था। जुलाई में अमेरिका में महंगाई घटने की खबर से बाजार में जोश देखने को मिला था। लेकिन समग्र नजरिए से देखे तो बाजार रेंजबाउंड ही रहा था। सेंसेक्स कल 500 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 59333 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 124 अंक बढ़कर 17659 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल ओपनिंग की तुलना में ऊपर की बंदी देकर डेली चार्ट पर एक बयरिश कैंडल बनाया था।
