Get App

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 33438 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 33249 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 33769 फिर 33911 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2022 पर 7:42 AM
Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
27 जून को NSE पर 4 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, RBL Bank और Sun TV Network के नाम शामिल हैं

बैंकिंग, फाइनेंशियल, ऑटो, एफएमसीजी और मेटल स्टॉक्स में आई खरीदारी के दम पर 24 जून को बाजार करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से भी बाजार को ताकत मिली थी। पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 24 जून को Sensex 462 अंक बढ़कर 52,728 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 143 अंकों की बढ़त के साथ 15699 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का बुलिश कैंडल बनाया था। पिछले हफ्ते के दौरान निफ्टी 2.6 फीसदी बढ़ा था और इसने वीकली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया था।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि शुक्रावार को डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का बुलिश कैंडल देखने को मिला जो मार्केट में एक फॉलो थ्रू अपमूव की ओर संकेत कर रहा है। पोलैरिटी में बदलाव के नियमों के मुताबिक निफ्टी इस समय 15700-15800 के अहम ओवरहेड रजिस्टेंस पर स्थित है। निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। निफ्टी इस समय 15,800 के अहम ओवरहेड रजिस्टेंस पर नजर आ रहा है। ऐसे में ऊपर की तरफ किसी पक्के ब्रेक आउट के पहले हमें अगले हफ्ते के पहले 15800-15900 के हाई से एक और छोटी गिरावट का दौर देखने को मिल सकता है।

FPI ने जून में भारतीय बाजारों से निकाले 46,000 करोड़ रुपये, जानिए किन फैक्टर्स का दिख रहा असर

पिछले कारोबारी दिन दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index कल 1.4 फीसदी की तेजी हासिल करने में कामयाब रहा था। वहीं, Smallcap 100 index 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें