1 जुलाई 2022 को नए मंथली F&O सीरीज के पहले दिन बाजार में दिन के निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली लेकिन कारोबार को अंत में ये हल्की गिरावट के साथ ही बंद हुआ। 1 जुलाई के बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली थी। तेल उत्पादक कंपनियों पर विंडफॉल गेन टैक्स लगाए जानें के बाद तेल और गैस शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन एफएमसीजी, आईटी, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज स्टॉक्स में आई खरीदारी के चलते गिरावट सीमित रही।