Get App

Trade setup for Today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 33191 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 32843 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 33777 फिर 34015 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 04, 2022 पर 12:28 AM
Trade setup for Today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
1 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने NSE पर 2324.74 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,310.71 करोड़ रुपए की खरीदारी की

1 जुलाई 2022 को नए मंथली F&O सीरीज के पहले दिन बाजार में दिन के निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली लेकिन कारोबार को अंत में ये हल्की गिरावट के साथ ही बंद हुआ। 1 जुलाई के बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली थी। तेल उत्पादक कंपनियों पर विंडफॉल गेन टैक्स लगाए जानें के बाद तेल और गैस शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन एफएमसीजी, आईटी, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज स्टॉक्स में आई खरीदारी के चलते गिरावट सीमित रही।

पिछले कारोबारी दिन यानी 1 जुलाई को Sensex 111 अंक गिरकर 52,908 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 28 अंक गिरकर 15752 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल एक बुलिश कैंडल बनाया था जो डेली चार्ट पर एक हैमर पैटर्न जैसा दिखता है। वहीं वीकली स्केल पर इसने एक बियरिश कैंडल बनाया था, क्योंकी इसकी क्लोजिंग ओपनिंग लेवल से कमजोर हुई थी। हालांकि साप्ताहिक आधार पर निफ्टी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

Chartviewindia के मजहर मोहम्मद का कहना है कि शुक्रवार को निफ्टी ने 15511 के इंट्राडे लो से काफी अच्छी रिकवरी दिखाई और इसने डेली चार्ट पर हैमर जैसा दिखने वाला फार्मेशन बनाया। हालांकि वीकली चार्ट पर ये 15886 और 16172 के बियरिश गैप जोन में नजर आ रहा है। ऐसे में जब तक निफ्टी 16,172 के ऊपर क्लोजिंग करते हुए इस बियिश जोन में आ रही सप्लाई को पचा नहीं लेगा तब तक एक टिकाऊ तेजी की उम्मीद नहीं नजर आ रही। निफ्टी के लिए इस समय 15,511 पर सपोर्ट और 15,900 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। ट्रेडर्स को सलाह होगी इस स्थिति में रिस्क रिवॉर्ड रेशियो अच्छा नहीं दिख रहा है। ऐसे में किसी लॉन्ग साइड के सौदे के लिए बाजार में और मजबूती आने की इंतजार करने की सलाह होगी।

पिछले कारोबारी दिन दिग्गजों की तुलना में छोटे और मझोले शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा था। Nifty Midcap 100 index शुक्रवार के 0.50 फीसदी की तेजी हासिल करने में कामयाब रहा था। वहीं, Smallcap 100 index 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें