बाजार तीन दिन की तेजी के बाद 24 दिसंबर को मामूली नुकसान के साथ बंद हुआ क्योंकि आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर्स में बिकवाली का दबाव देखा गया। निफ्टी 17,000 पर टिकने में कामयाब रहा और लगभग 70 अंक नीचे 17,004 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई सेंसेक्स लगभग 200 अंक गिरकर 57,124 पर बंद हुआ।