Get App

Trade Spotlight | एक्सपर्ट से जानें Smartlink Holdings, HCL Tech, Mindteck और L&T Finance Holdings पर क्या हो आपकी रणनीति?

Smartlink Holdings, HCL Tech, Mindteck और L&T Finance Holdings पर अब क्या करें निवेशक

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 27, 2021 पर 10:25 AM
Trade Spotlight | एक्सपर्ट से जानें Smartlink Holdings, HCL Tech, Mindteck और L&T Finance Holdings पर क्या हो आपकी रणनीति?
Smartlink Holdings, HCL Tech, Mindteck और L&T Finance Holdings पर क्या दिग्गजों की राय

बाजार तीन दिन की तेजी के बाद 24 दिसंबर को मामूली नुकसान के साथ बंद हुआ क्योंकि आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर्स में बिकवाली का दबाव देखा गया। निफ्टी 17,000 पर टिकने में कामयाब रहा और लगभग 70 अंक नीचे 17,004 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई सेंसेक्स लगभग 200 अंक गिरकर 57,124 पर बंद हुआ।

निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1 प्रतिशत और 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ व्यापक बाजारों में बेंचमार्क सूचकांकों की तुलना में अधिक करेक्शन देखने को मिला।

इस दौरान Smartlink Holdings जो 142 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ 20 प्रतिशत ऊपरी सर्किट लगाकर 142.65 रुपये पर बंद हुआ था और Mindteck जो 5 प्रतिशत ऊपरी सर्किट पर 430 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ 167.45 रुपये पर बंद हुआ था, ये दोनों स्टॉक्स फोकस में रहे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें