Get App

Trade Spotlight: हफ्ते के पहले दिन नजारा टेक्नोलॉजीज, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट और रैडिको खेतान पर निवेशकों की क्या हो रणनीति ?

Radico Khaitan के स्टॉक ने दो हफ्ते पहले क्लोजिंग बेसिस पर 1,000 रुपये के स्तर पर "inverse Head & Shoulder" फॉर्मेशन बनाया। वर्तमान में स्टॉक अपने 20, 50, 100 और 200 डे एसएमए से ऊपर कारोबार कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2022 पर 12:55 PM
Trade Spotlight: हफ्ते के पहले दिन नजारा टेक्नोलॉजीज, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट और रैडिको खेतान पर निवेशकों की क्या हो रणनीति ?
Nazara Technologies के शेयर ने डेली और वीकली टाइम फ्रेम पर शॉर्ट टर्म ट्रेंड रिवर्सल की पुष्टि की है और इसमें एक हायर टॉप और बॉटम फॉर्मेशन बन रहा है

आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में तेजी बढ़ती हुई नजर आई है। फिलहाल निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में खरीदारी जबकि सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में बुलिश मूवमेंट दिख रहा है। IT, मेटल शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है जबकि रियल्टी, इंफ्रा शेयरों में बढ़त नजर आई है।

एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय ने नजारा टेक्नोलॉजीज, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, रैडिको खेतान पर दांव लगाने की सलाह दी है। जानते हैं इन तीनों शेयरों पर निवेशकों को क्या करना चाहिए

Nazara Technologies

राजेश पालवीय ने कहा कि डेली और वीकली टाइम फ्रेम पर स्टॉक ने शॉर्ट टर्म ट्रेंड रिवर्सल की पुष्टि की है। इसमें एक हायर टॉप और बॉटम फॉर्मेशन बन रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें