Get App

Trade Spotlight:Bajaj Finance, Infosys, और L&T Infotech ने कराई अब तक जोरदार कमाई, जानिए अब आगे के लिए इनमें क्या हो निवेश रणनीति

L&T Infotech कल के कारोबार में फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट का 5वां सबसे बड़ा गेनर रहा था। कल इस स्टॉक में 2.46 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 17, 2021 पर 10:53 AM
Trade Spotlight:Bajaj Finance, Infosys, और L&T Infotech ने कराई अब तक जोरदार कमाई, जानिए अब आगे के लिए इनमें क्या हो निवेश रणनीति
Bajaj Finance और Infosys कल के कारोबार में फोकस में रहे थे। ये दोनों स्टॉक निफ्टी 50 के टॉप 2 गेनर में शामिल थे।

16 दिसंबर को पिछले 5 कारोबारी सत्रों में बाजार पहली बार हरे निशान में बंद हुआ। हालांकि ब्रॉडर मार्केट पर दबाव देखने को मिला । निफ्टी मिडकैप 100 0.69 फीसदी दबाव के साथ बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। कल के कारोबार में सेसेंक्स 100 अंकों से ज्यादा बढ़कर 57,900 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 27 अंक बढ़कर 17,248 के स्तर पर बंद हुआ। कल बाजार को टेक्नोलॉजी स्टॉक्स Bajaj Finance और Reliance Industries से सपोर्ट मिलता नजर आया।

Bajaj Finance और Infosys कल के कारोबार में फोकस में रहे थे। ये दोनों स्टॉक निफ्टी 50 के टॉप 2 गेनर में शामिल थे। कारोबार के अंत में Bajaj Finance 2.65 फीसदी की बढ़त के साथ 7,028.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था । वहीं Infosys 2.16 फीसदी क बढ़त के साथ 1,771.60 के स्तर पर बंद हुआ था।

आज आईटी स्टॉक दिखा सकते हैं अपना दम, इन 8 स्टॉक्स पर रहे नजर, इंट्राडे में करा सकते हैं जोरदार कमाई

L&T Infotech कल के कारोबार में फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट का 5वां सबसे बड़ा गेनर रहा था। कल इस स्टॉक में 2.46 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी और यह 6,839.55 के स्तर पर बंद हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें