Trading guide : कल यानी 14 जून को दिन भर को भारी उतार-चढ़ाव के बाद बाजार अंत में लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ था। कल Sensex 153 अंक गिरकर 52694 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 42 अंक गिरकर 15732 के स्तर पर बंद हुआ था। Nifty Bank 94 अंक गिरकर 33,311 के स्तर पर बंद हुआ था। कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index कल 0.23 फीसदी की की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। वहीं, Smallcap 100 index 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। मंगलवार को ग्लोबल बाजारों में भी सुस्ती रही।