Get App

Trading guide : कमजोर बाजार में भी ये शेयर आज करा सकते हैं जोरदार कमाई, न चूके नजर

Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि बुधवार को बाजार की दिशा तय करने में US FED के फैसलों और इसकी कमेंट्री की अहम भूमिका होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2022 पर 10:08 AM
Trading guide : कमजोर बाजार में भी ये शेयर आज करा सकते हैं जोरदार कमाई, न चूके नजर
नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 15650 पर सपोर्ट और ऊपर की तरफ 15900-16000 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है

Trading guide : कल यानी 14 जून को दिन भर को भारी उतार-चढ़ाव के बाद बाजार अंत में लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ था। कल Sensex 153 अंक गिरकर 52694 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 42 अंक गिरकर 15732 के स्तर पर बंद हुआ था। Nifty Bank 94 अंक गिरकर 33,311 के स्तर पर बंद हुआ था। कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index कल 0.23 फीसदी की की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। वहीं, Smallcap 100 index 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। मंगलवार को ग्लोबल बाजारों में भी सुस्ती रही।

अब कैसी रह सकती है बाजार की चाल

LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने कल कमजोरी के साथ शुरुआत की थी। पूरे ये लगभग पूरे दिन साइडवेज ही रहा था। थोड़ा ऊपर बंद होने के पहले इसको निचले छोर पर हिस्टोरिकल स्विंग लो के करीब सपोर्ट मिला। अब डेली आरएसआई (daily RSI) बियरिश क्रॉसओवर में नजर आ रहा है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी हमें साइडवेज ही नजर आएगा। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 15650 पर सपोर्ट और ऊपर की तरफ 15900-16000 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें