Get App

UltraTech Cement Q1 preview: सालाना मुनाफे में 20-27% की गिरावट, आय में 20-25% की बढ़त की उम्मीद

एनालिस्ट्स के अनुमान के मुताबिक 22 जुलाई को आने वाले UltraTech Cement के नतीजे कमजोर रह सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 21, 2022 पर 4:23 PM
UltraTech Cement Q1 preview: सालाना मुनाफे में 20-27% की गिरावट, आय में 20-25% की बढ़त की उम्मीद
जून तिमाही के लिए UltraTech Cement का कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,280-1,370 करोड़ और आय 14,200-14,700 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है

आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड (UltraTech Cement Ltd) कल यानी 22 जुलाई को अपने जून 2022 की तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करेगी। एनालिस्ट का अनुमान है कि कंपनी के नतीजे कमजोर रह सकते हैं। कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 20-27 प्रतिशत की गिरावट की आने की संभावना है।

वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट की कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर 2021 की जून तिमाही से 20-25 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। मनीकंट्रोल के पास ब्रोकरेजेज द्वारा किया गया एक सर्वेक्षण है जिसके मुताबिक ऐसे आंकड़े आने की उम्मीद है।

सर्वेक्षण से पता चलता है कि जून तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,280-1,370 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है। जबकि कंपनी की आय में बढ़कर 14,200-14,700 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।

तिमाही आधार पर नजर डालें तो एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि बढ़ती लागत के कारण रियल एस्टेट में डिमांड कम रहने के कारण कंपनी के नतीजे कमजोर रह सकते हैं। वहीं तिमाही आधार पर कंसोलिडेटेड मुनाफे में 45-50 प्रतिशत की गिरावट देखी जा सकती है। जबकि तिमाही आधार पर कंपनी आय 7-10 प्रतिशत कम होने की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें