Get App

Union Budget 2022: बजट के दिन इन शेयरों पर रहें नजर,आज ही हो सकती है डबल डिजिट कमाई

Budget 2022-आज बाजार में यूनियन बजट के चलते भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। निफ्टी में इस इवेंट के दौरान किसी भी तरफ 1-2 फीसदी का स्विंग मोमेंटम देखने को मिल सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2022 पर 10:24 AM
Union Budget 2022: बजट के दिन इन शेयरों पर रहें नजर,आज ही हो सकती है डबल डिजिट कमाई
IIFL Securities के अनुज गुप्ता का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 37850 पर इमीडिएट सपोर्ट है जबकि 37,500 इसके लिए बड़ा सपोर्ट है।

शुक्रवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद अगले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय बाजारों में जोरदार बढ़त देखने को मिली और यह हरे निशान में बंद हुए। स्टॉक मार्केट के जानकारों का कहना है कि सोमवार यानी कल के कारोबार में बाजार अपसाइड गैप के साथ खुला और इसमें आगे तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में यह बढ़त के साथ बंद हुआ। तकनीकी तौर पर बाजार में तेजी के संकेत बने हुए है।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने आज की इंट्राडे ट्रेडिंग रणनीति पर अपनी राय देते हुए कहा है कि डेली चार्ट पर गैप-अप ओपनिंग और एक माइनर अपर शैडो के साथ एक स्मॉल पॉजिटिव कैंडल बना है। टेक्निकल नजरिए से देखें तो ये पैटर्न 25 जनवरी के 16,836 के स्विंग लो के बाद तेजी के रुझान की मजबूती आने का संकेत है। ऐसे में अब ये स्विंग लो मार्केट के लिए एक शॉर्टटर्म बॉटम रिवर्सल माना जा सकता है। ये एक अच्छा संकेत है। अब हमें शॉर्ट टर्म में एक तेजी की उम्मीद नजर आ रही है।

उनका ये भी कहना है कि पिछले दो कारोबारी सत्रों के अपर शैडो फार्मेशन से 17,350-17,400 के जोन में निफ्टी के लिए रजिस्टेंस के संकेत मिल रहे हैं। आज बाजार में यूनियन बजट के चलते भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। निफ्टी में इस इवेंट के दौरान किसी भी तरफ 1-2 फीसदी का स्विंग मोमेंटम देखने को मिल सकता है। अगर आज के कारोबार में मजबूती के साथ कोई अच्छा अपमूव देखने को मिलता है तो फिर निफ्टी नियर टर्म में 17,700-17,800 की तरफ जाता दिख सकता है। निफ्टी के लिए 17,260 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है।

IIFL Securities के अनुज गुप्ता का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 37850 पर इमीडिएट सपोर्ट है जबकि 37,500 इसके लिए बड़ा सपोर्ट है। वहीं ऊपर की तरफ इसके लिए 38,460 पर पहला रजिस्टेंस हैजबकि 38,880 पर दूसरा रजिस्टेंस है। बैंक निफ्टी का ओवरऑल ट्रेन्ड बुलिश बना हुआ है और अगले ट्रिगर तक इसमें गिरावट पर खरीद की रणनीति अपनानी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें