शुक्रवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद अगले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय बाजारों में जोरदार बढ़त देखने को मिली और यह हरे निशान में बंद हुए। स्टॉक मार्केट के जानकारों का कहना है कि सोमवार यानी कल के कारोबार में बाजार अपसाइड गैप के साथ खुला और इसमें आगे तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में यह बढ़त के साथ बंद हुआ। तकनीकी तौर पर बाजार में तेजी के संकेत बने हुए है।