कमजोर बाजार में भी बेहतर कारोबारी आउटलुक के आधार पर वाडीलाल इंडस्ट्रीज (Vadilal Industries) के शेयरों ने शुक्रवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर 2,139 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ। आज इसमें 5 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। वहीं मार्च 2022 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए मजबूत नतीजों के बलबूते डेयरी उत्पादों की इस कंपनी का स्टॉक पिछले छह महीनों में 114 प्रतिशत बढ़ा है।