Get App

OMCs में कौन सी हैं ब्रोकरेजेस की टॉप पिक्स और GLAND PHARMA पर जानिये निवेश राय

Citi ने कहा कि OMCs में HPCL उनकी पसंद की टॉप पिक है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 23, 2022 पर 10:38 AM
OMCs में कौन सी हैं ब्रोकरेजेस की टॉप पिक्स और GLAND PHARMA पर जानिये निवेश राय
ब्रोकरेजेस से जानें OMCs में टॉप पिक्स और GLAND PHARMA पर राय

किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैंठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस सलाह दे रहे हैं-

पेट्रोलियम कंपनियों ने दूसरे दिन भी दाम बढ़ाए। आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं। पेट्रोल और डीजल के भाव 80 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। उधर क्रूड में हल्की नरमी देखने को मिली है और भाव 115 डॉलर के नीचे आया है।

Brokerages on OMCs

CITI की OMCs पर राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें