Yes Bank Share : सोमवार को बीएसई (BSE) पर यस बैंक के शेयरों में 5 फीसदी की मजबूती देखने को मिली। शनिवार को यस बैंक ने मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही के लिए 367 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जिसका उसके शेयर को फायदा मिला। वहीं बीते साल समान तिमाही यानी जनवरी-मार्च, 2021 के दौरान बैंक को 3,788 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।