Get App

Yes Bank के शेयर में 5% तक की तेजी, अच्छे नतीजों से मिला सपोर्ट, अब क्या करें निवेशक?

मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही में कुल एडवांसेज की तुलना में यस बैंक के एनपीए (NPA) 13.9 फीसदी रहे, जो सालाना आधार पर 150 बेसिस प्वाइंट और पिछली तिमाही की तुलना में 80 बेसिस प्वाइंट्स कम है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 02, 2022 पर 11:16 AM
Yes Bank के शेयर में 5% तक की तेजी, अच्छे नतीजों से मिला सपोर्ट, अब क्या करें निवेशक?
यस बैंक ने मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही के लिए 367 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जिसका उसके शेयर को फायदा मिलता दिख रहा है

Yes Bank Share : सोमवार को बीएसई (BSE) पर यस बैंक के शेयरों में 5 फीसदी की मजबूती देखने को मिली। शनिवार को यस बैंक ने मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही के लिए 367 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जिसका उसके शेयर को फायदा मिला। वहीं बीते साल समान तिमाही यानी जनवरी-मार्च, 2021 के दौरान बैंक को 3,788 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

5 फीसदी की मजबूती के साथ खुलने के बाद में यस बैंक के शेयर में तेजी सीमित हो गई। पूर्वाह्न 11 बजे शेयर लगभग 1.5 फीसदी तेजी के साथ 13.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एनपीए के मोर्चे पर सुधार

मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही में कुल एडवांसेज की तुलना में बैंक का एनपीए (NPA) 13.9 फीसदी रहा, जो सालाना आधार पर 150 बेसिस प्वाइंट और पिछली तिमाही की तुलना में 80 बेसिस प्वाइंट्स कम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें