Pharma Stocks: भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयरों में आज तेज गिरावट आई। अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सेमीकंडक्टर और ऑटो के साथ फार्मा पर भी 25% टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। इस खबर के चलते निफ्टी फार्मा इंडेक्स में बड़ी गिरावट आई और कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों ने 10% तक का गोता लगाया। आखिर ट्रंप के इस बयान का भारतीय फार्मा कंपनियों पर क्या असर होगा? उनके मुनाफे पर कितना असर पड़ सकता है और और निवेशकों को आगे क्या रणनीति अपनानी चाहिए? चलिए, विस्तार से जानते हैं!