Multibagger Stocks: मल्टीबैगर स्टॉक्स ऐसे शेयर होते हैं, जो अपने शुरुआती निवेश के मुकाबले कई गुना रिटर्न देते हैं। उदाहरण के तौर पर, अगर किसी निवेशक ने किसी स्टॉक को ₹100 पर खरीदा और वह ₹300 तक पहुंच गया, तो वह 'थ्री-बैगर' कहलाएगा। अगर वही स्टॉक ₹1,000 हो जाए, तो यह 'टेन-बैगर' बन जाता है।