देश में लोकसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं दो चरणों के लिए मतदान किया जा चुका है। लोकसभा चुनाव पर देश और दुनिया के निवेशकों का भी काफी ध्यान है। वहीं शेयर मार्केट में भी काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि मार्केट अपने हाई के करीब बना हुआ है, ऐसे में लोकसभा चुनाव के दौरान लोग अपने पोर्टफोलियो को लेकर भी काफी सतर्क हैं, जिसके बाद एक सवाल ये भी उठता है कि आखिर लोकसभा चुनाव के दौरान अपने पोर्टफोलियो में बदलाव कैसे करें, इसको लेकर एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के डायरेक्टर और सीईओ अजय गर्ग ने अहम जानकारी दी है। आइए जानते हैं इसके बारे में...