HPL Electric & Power Share Price: एक ऑर्डर मिलने पर एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर के शेयर आज इंट्रा-डे में करीब 20 फीसदी उछलकर बीएसई पर 155.40 रुपये (HPL Share Price) पर पहुंच गए। करीब पांच साल बाद इसके शेयर फिर 150 रुपये के पार पहुंचे हैं। यह खरीदारी उस समय बढ़ी जब एचपीएल ने ऐलान किया कि इसने स्मार्ट मीटर के लिए 903 करोड़ रुपये (टैक्स सहित) का ऑर्डर हासिल किया है, बाजार में इसके शेयरों के लिए मारामारी होने लगी। इसके चलते यह उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर यह बंद हुआ है। इसका फुल मार्केट कैप 999.23 करोड़ रुपये है।
नया ऑर्डर मिलने पर ऑर्डरबुक और मजबूत
कंपनी को स्मार्टमीटर का जो ऑर्डर मिला है, उसे मिलाकर अब इसका पेंडिंग पाइपलाइन ऑर्डर बुक करीब 2250 करोड़ रुपये पर पहुंच गया यानी कि अभी इतना ऑर्डर इसे पूरा करना है। एचपीएल के स्मार्ट मीटर की बात करें तो इसमें दूर से ही डेटा पर निगरानी करने का फीचर है। यह बिजली की खपत को कम से कम करने में मदद करती है।
देश में इलेक्ट्रिसिटी एनर्जी मीटर्स मार्केट में सबसे अधिक मार्केट शेयर इसी का है और एलईडी लैंप के मामले में यह देश की पांचवी सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2022-23 में इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 24.28 फीसदी उछलकर 1262 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं इसका शुद्ध मुनाफा समान अवधि में 288 फीसदी उछलकर 30.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
HPL के शेयरों की तेजी पर है अतिरिक्त निगरानी
एचपीएल के शेयर इस वित्त वर्ष करीब 76 फीसदी ऊपर चढ़े हैं। वहीं इस महीने यह 13 फीसदी से अधिक उछला है। इस तेजी को लेकर एक्सचेंज ने इसे शॉर्ट टर्म के एडीशनल सर्विलांस मेजर (ASM) के पहले स्टेज में रखा है। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 4 जुलाई 2022 को यग 56.75 रुपये पर था जो इसका एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद एक साल में यह 170 फीसदी उछलकर आज कई साल के हाई 155.40 रुपये पर पहुंच गया।