HSBC ग्लोबल रिसर्च ने इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मेकर ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। लेकिन टारगेट प्राइस को घटाकर 110 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह शुक्रवार, 25 अक्टूबर को बीएसई पर शेयर के बंद भाव 77.32 रुपये से 42 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। स्टॉक के लिए एचएसबीसी का पिछला टारगेट प्राइस 140 रुपये था। HSBC एनालिस्ट्स ने एक महीने बाद ओला इलेक्ट्रिक सर्विस सेंटर्स के फॉलो अप विजिट में वहां कम अव्यवस्था देखी। हालांकि, उनका कहना है कि सर्विस सेंटर्स पर चीजें पूरी तरह सामान्य होने में वक्त लग सकता है।