Get App

Adani Ports: हिंडनबर्ग केस में SC के फैसले के बाद HSBC ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, स्टॉक 2% तक चढ़ा

सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग मामले में Adani Group के खिलाफ दायर याचिकाएं खारिज कर दी हैं। कोर्ट ने इस मामले में मार्केट रेगुलेटर SEBI को अपनी लंबित जांच तीन महीने के भीतर पूरी करने को कहा है। FY2023-26E के लिए, HSBC विश्लेषकों को कंपनी के EBITDA के 17 प्रतिशत CAGR से बढ़ने की उम्मीद है। दूसरी ओर अदाणी पोर्ट्स के बोर्ड ने नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने की मंजूरी दे दी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 04, 2024 पर 4:20 PM
Adani Ports: हिंडनबर्ग केस में SC के फैसले के बाद HSBC ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, स्टॉक 2% तक चढ़ा
HSBC ने कहा है कि Adani Ports अकार्बनिक अवसरों के लिए अधिक ओपन हो सकती है और अपनी बैलेंस शीट मजबूत कर सकती है।

फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म HSBC को अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) के शेयर में तेजी आने का अनुमान है। इसे देखते हुए फर्म ने स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया है। 3 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट से अदाणी समूह (Adani Group) को हिंडनबर्ग मामले (Hindunberg Case) में राहत मिली थी। इसके बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में निवेशकों का भरोसा लौट आया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग मामले में अदाणी समूह के खिलाफ दायर याचिकाएं खारिज कर दी हैं। कोर्ट ने इस मामले में अडानी समूह के खिलाफ मार्केट रेगुलेटर सेबी को अपनी लंबित जांच तीन महीने के भीतर पूरी करने को कहा है। साथ ही यह भी कहा है कि इस मामले में किसी और जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) या सीबीआई को आदेश देने का कोई आधार नहीं है।

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अदाणी समूह पर शेयर मूल्य में हेराफेरी के आरोप लगाए गए थे। यह रिपोर्ट आने के बाद समूह की कंपनियों के मार्केट कैप में भारी गिरावट आई थी।

अदाणी पोर्ट्स से HSBC को क्या उम्मीद

अदाणी पोर्ट्स को लेकर HSBC ने कहा है कि कंपनी अकार्बनिक अवसरों के लिए अधिक ओपन हो सकती है और अपनी बैलेंस शीट मजबूत कर सकती है। FY2023-26E के लिए, HSBC विश्लेषकों को कंपनी के EBITDA के 17 प्रतिशत CAGR से बढ़ने की उम्मीद है। ROIC के भी FY23 के 13 प्रतिशत से बढ़कर FY26 में 17 प्रतिशत होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें