फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म HSBC को अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) के शेयर में तेजी आने का अनुमान है। इसे देखते हुए फर्म ने स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया है। 3 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट से अदाणी समूह (Adani Group) को हिंडनबर्ग मामले (Hindunberg Case) में राहत मिली थी। इसके बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में निवेशकों का भरोसा लौट आया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग मामले में अदाणी समूह के खिलाफ दायर याचिकाएं खारिज कर दी हैं। कोर्ट ने इस मामले में अडानी समूह के खिलाफ मार्केट रेगुलेटर सेबी को अपनी लंबित जांच तीन महीने के भीतर पूरी करने को कहा है। साथ ही यह भी कहा है कि इस मामले में किसी और जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) या सीबीआई को आदेश देने का कोई आधार नहीं है।
