Get App

55% तक बढ़ सकते हैं इन 3 रियल्टी कंपनियों के शेयर, ब्रोकरेज फर्म HSBC ने लगाया दांव

Realty Stocks to BUY: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी (HSBC) ने रियल एस्टेट सेक्टर को लेकर नई रिपोर्ट जारी की है। ब्रोकरेज ने इस रिपोर्ट में गोदरेज प्रॉपर्टी (Godrej Properties), डीएलएफ (DLF) और सोभा डेवलपर्स (Sobha Developers) को खरीदने की सलाह दी है। HSBC का मानना है कि इन शेयरों के भाव में 55% तक की तेजी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा उसने ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) के शेयर को ‘Hold’ की रेटिंग दी है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 10:11 AM
55% तक बढ़ सकते हैं इन 3 रियल्टी कंपनियों के शेयर, ब्रोकरेज फर्म HSBC ने लगाया दांव
Realty Stocks to BUY: HSBC ने DLF के शेयर को 920 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है

Realty Stocks to BUY: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी (HSBC) ने रियल एस्टेट सेक्टर को लेकर नई रिपोर्ट जारी की है। ब्रोकरेज ने इस रिपोर्ट में गोदरेज प्रॉपर्टी (Godrej Properties), डीएलएफ (DLF) और सोभा डेवलपर्स (Sobha Developers) को खरीदने की सलाह दी है। HSBC का मानना है कि इन शेयरों के भाव में 55% तक की तेजी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा उसने ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) के शेयर को ‘Hold’ की रेटिंग दी है।

HSBC का कहना है कि वित्त वर्ष 2025-26 में नए प्रोजेक्ट लॉन्च में अच्छी रिकवरी देखने को मिल सकती है। इसका मुख्य कारण है प्री-सेल्स में बनी हुई मजबूती, हालांकि यह हाई-बेस से आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, अनसोल्ड इनवेंट्री का स्तर ठीक है। कंपनियों का लीवरेज मैनेजेबल है यानी उन पर कर्ज का बोझ नियंत्रित है। साथ ही फ्री कैश फ्लो भी मजबूत बना हुआ है। ये तीनों पहलू रियल्टी शेयरों के मोमेंटम को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।

HSBC ने DLF के शेयर को 920 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है, जो इसके शुक्रवार 6 जून के बंद भाव से करीब 14.5 फीसदी अधिक है। वहीं सोभा डेवलपर्स को इसने 1850 रुपये के साथ खरीदने की सलाह दी है, जो इसके शेयरों में शुक्रवार के बंद भाव से करीब 22 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है।

ब्रोकरेज ने गोदरेज प्रॉपर्टी के शेयर को 3,500 रुपये के टारगेट के साथ Buy रेटिंग दी है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 54.6 तेजी की संभावना दिखाता है। वहीं ओबेराय रियल्टी को इसने 1,790 रुपये के साथ होल्ड की रेटिंग की दी है, जो इसके लगभग मौजूदा भाव के बराबर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें