HUDCO Share Price: हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (HUDCO) के शेयरों में सोमवार 3 फरवरी को भारी गिरावट आई। कारोबार के दौरान शेयर 10% तक गिर गया। इससे पहले शनिवार 1 फरवरी को बजट के दिन भी इस शेयर में करीब 5.5% की गिरावट आई थी। HUDCO के शेयरों में यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS) के तहत बजटीय आवंटन घटा दिया। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एक रिपोर्ट में बताया कि इस कटौती का अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
