Get App

HUDCO Share Price: ऑलटाइम हाई से 50% सस्ता हो गया यह सरकारी शेयर, आज भी 10% टूटा भाव, जानें कारण

HUDCO Share Price: हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (HUDCO) के शेयरों में सोमवार 3 फरवरी को भारी गिरावट आई। कारोबार के दौरान शेयर 10% तक गिर गया। इससे पहले शनिवार 1 फरवरी को बजट के दिन भी इस शेयर में करीब 5.5% की गिरावट आई थी। HUDCO के शेयरों में यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS) के तहत बजटीय आवंटन घटा दिया

Vikrant singhअपडेटेड Feb 03, 2025 पर 1:49 PM
HUDCO Share Price: ऑलटाइम हाई से 50% सस्ता हो गया यह सरकारी शेयर, आज भी 10% टूटा भाव, जानें कारण
HUDCO Share price: टेक्निकल चार्ट पर HUDCO के शेयर अब तक "ओवरसोल्ड" जोन में नहीं पहुंचे हैं

HUDCO Share Price: हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (HUDCO) के शेयरों में सोमवार 3 फरवरी को भारी गिरावट आई। कारोबार के दौरान शेयर 10% तक गिर गया। इससे पहले शनिवार 1 फरवरी को बजट के दिन भी इस शेयर में करीब 5.5% की गिरावट आई थी। HUDCO के शेयरों में यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS) के तहत बजटीय आवंटन घटा दिया। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एक रिपोर्ट में बताया कि इस कटौती का अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।

इस साल PMAY CLSS का कुल आवंटन घटाकर ₹3,500 करोड़ कर दिया गया, जो पिछले साल ₹4,000 करोड़ था। हालांकि, मिडिल इनकम ग्रुप (MIG) के लिए आवंटन में कोई बदलाव नहीं किया गया। HUDCO मुख्य रूप से कम आय वाले और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए हाउसिंग लोन मुहैया कराती है। ऐसे में इस बजटीय कटौती का सीधा असर कंपनी के प्रदर्शन पर देखने को मिल सकता है।

पीक से 45% गिरा HUDCO का शेयर

आज की गिरावट के बाद, HUDCO के शेयर अपने अब अपने शिखर से करीब 45 फीसदी नीचे आ गए हैं। HUDCO के शेयरों का उच्चतम स्तर पर 353 रुपये है, जो इसने 2024 में छुआ था। दोपहर 12.50 बजे के करीब, हुडको के शेयर एनएसई पर करीब 9.18 फीसदी की गिरावट के साथ 197.45 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। साल 2025 में अब तक कंपनी का शेयर करीब 17 गिर चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें