Get App

HUDCO Shares: ब्रोकरेज के बुलिश रुझान पर संभले शेयर, रिकॉर्ड हाई से 38% की गिरावट मौका या दूर रहने का संकेत?

HUDCO Shares: हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटीज का रुझान बना हुआ है। हुडको के सितंबर तिमाही के नतीजे पर ब्रोकरेज ने इसमें पैसे लगाने की सलाह दी है। हालांकि आज बिकवाली के माहौल में इसके शेयरों को ब्रोकरेज के पॉजिटिव रुझान से कोई सपोर्ट नहीं मिला लेकिन दिए गए टारगेट प्राइस के हिसाब से इस गिरावट को खरीदारी के मौके पर देखना चाहिए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 04, 2024 पर 3:58 PM
HUDCO Shares: ब्रोकरेज के बुलिश रुझान पर संभले शेयर, रिकॉर्ड हाई से 38% की गिरावट मौका या दूर रहने का संकेत?
सितंबर तिमाही में HUDCO ने सितंबर तिमाही में 62,375 करोड़ रुपये का फंड जारी किया जबकि जून तिमाही में यह आंकड़ा 14,097 करोड़ रुपये था।

HUDCO Shares: हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटीज का रुझान बना हुआ है। हुडको के सितंबर तिमाही के नतीजे पर ब्रोकरेज ने इसमें पैसे लगाने की सलाह दी है। हालांकि आज बिकवाली के माहौल में इसके शेयरों को ब्रोकरेज के पॉजिटिव रुझान से कोई सपोर्ट नहीं मिला लेकिन दिए गए टारगेट प्राइस के हिसाब से इस गिरावट को खरीदारी के मौके पर देखना चाहिए। इसी के चलते निचले स्तर पर इसमें अच्छी खरीदारी हुई है और गिरावट रिकवर हो गई। आज BSE पर यह 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 219.95रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

इंट्रा-डे में BSE पर यह 2.62 फीसदी की गिरावट के साथ 213.70 रुपये के भाव तक टूट गया था जिससे रिकवर होकर यह 222.05 रुपये तक पहुंचा था। एलारा के मुताबिक यह काफी सस्ते भाव में मिल रहा है। 12 जुलाई 2024 को यह 353.95 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था और फिलहाल इस हाई लेवल से यह करीब 38 फीसदी डाइउसाइड है।

HUDCO के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?

सितंबर तिमाही में हुडको ने सितंबर तिमाही में 62,375 करोड़ रुपये का फंड जारी किया जबकि जून तिमाही में यह आंकड़ा 14,097 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर इसकी एसेट क्वालिटी भी सुधरी है और ग्रॉस एनपीए 2.42 फीसदी से गिरकर 2.04 फीसदी और नेट एनपीए 0.33 फीसदी से फिसलकर 0.31 फीसदी पर आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें