Get App

Coforge Ltd में बड़ी ब्लॉक डील की तैयारी, बाजार खुलते ही पूरी 26.63% हिस्सेदारी बेच सकती है प्रमोटर कंपनी

आईटी कंपनी कोफोर्ज लिमिटेड (Coforge Ltd) की प्रमोटर हल्स्ट बीवी (Hulst BV) एक ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में अपनी पूरी 26.63 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहती है। कोफोर्ज लिमिटेड एक मिडकैप आईटी कंपनी है और इसे पहले 'NIIT टेक्नोलॉजीज' के नाम से जाना जाता था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 23, 2023 पर 7:03 PM
Coforge Ltd में बड़ी ब्लॉक डील की तैयारी, बाजार खुलते ही पूरी 26.63% हिस्सेदारी बेच सकती है प्रमोटर कंपनी
Coforge का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 2.4 प्रतिशत बढ़कर 27.18 करोड़ डॉलर हो गया

आईटी कंपनी कोफोर्ज लिमिटेड (Coforge Ltd) की प्रमोटर हल्स्ट बीवी (Hulst BV) एक ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में अपनी पूरी 26.63 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहती है। हमारे सहयोगी न्यूज चैनल CNBC Awaaz ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। कोफोर्ज लिमिटेड एक मिडकैप आईटी कंपनी है और इसे पहले 'NIIT टेक्नोलॉजीज' के नाम से जाना जाता था। इस ब्लॉक डील के लिए शेयरों की न्यूनतम कीमत 4,550 रुपये रखी गई है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 7 प्रतिशत कम है। Coforge Ltd के शेयर बुधवार को एनएसई पर 4,894 रुपये के भाव पर बंद हुए।

नीदरलैंड में रजिस्टर्ड कंपनी Hulst BV का मालिकाना हक और नियंत्रण, बैरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया (Baring Private Equity Asia) से जुड़े फंड्स के पास है। सूत्रों ने बताया कि Hulst BV 1.62 करोड़ शेयर बेचेगी, जिससे इस पूरी डील का साइज करीब 7,400 करोड़ रुपये हो जाएगा।

Hulst BV ने इससे पहले मई में ओपन मार्केट के जरिए 887 करोड़ रुपये में कोफोर्ज लिमिटेड में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी। इन शेयरों का औसतन 4,125.44 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचा गया था। इस साल फरवरी में भी हल्स्ट बीवी ने आईटी कंपनी में 9.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें