आईटी कंपनी कोफोर्ज लिमिटेड (Coforge Ltd) की प्रमोटर हल्स्ट बीवी (Hulst BV) एक ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में अपनी पूरी 26.63 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहती है। हमारे सहयोगी न्यूज चैनल CNBC Awaaz ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। कोफोर्ज लिमिटेड एक मिडकैप आईटी कंपनी है और इसे पहले 'NIIT टेक्नोलॉजीज' के नाम से जाना जाता था। इस ब्लॉक डील के लिए शेयरों की न्यूनतम कीमत 4,550 रुपये रखी गई है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 7 प्रतिशत कम है। Coforge Ltd के शेयर बुधवार को एनएसई पर 4,894 रुपये के भाव पर बंद हुए।
