Get App

Ola Electric Bulk Deal: हुंडई और किआ ने ओला इलेक्ट्रिक में बेची पूरी हिस्सेदारी, कौन रहा खरीदार?

Ola Electric Bulk Deal: दक्षिण कोरिया की Hyundai और Kia ने ओला इलेक्ट्रिक में पूरी हिस्सेदारी ब्लॉक डील में बेच दी। जानिए दोनों दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने ओला इलेक्ट्रिक में हिस्सेदारी क्यों बेची और कौन रहा सबसे बड़ा खरीदार।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 03, 2025 पर 8:39 PM
Ola Electric Bulk Deal: हुंडई और किआ ने ओला इलेक्ट्रिक में बेची पूरी हिस्सेदारी, कौन रहा खरीदार?
Hyundai ने ₹50.70 प्रति शेयर की दर से ओला इलेक्ट्रिक के 10.8 करोड़ शेयर बेचे।

Ola Electric Bulk Deal: हुंडई मोटर (Hyundai Motor) और किआ कॉर्पोरेशन (Kia Corporation) ने इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) से पूरी तरह से एग्जिट कर लिया है। दक्षिण कोरिया की दो दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों ने ब्लॉक डील के जरिए अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी। इस सौदे की कुल कीमत ₹690 करोड़ से अधिक रही।

किसने बेचा, कौन रहा खरीदार?

NSE के बल्क डील डेटा के अनुसार, Hyundai ने ₹50.70 प्रति शेयर की दर से 10.8 करोड़ शेयर बेचे। उसे कुल करीब ₹552 करोड़ मिले। वहीं, Kia ने ₹50.55 प्रति शेयर के भाव पर 2.7 करोड़ शेयर बेचकर ₹138 करोड़ हासिल किए।

इसी डील में Citigroup Global Markets Mauritius ने ₹50.55 प्रति शेयर की दर से 8.61 करोड़ शेयर खरीदे। इसका कुल मूल्य ₹437 करोड़ रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें