Hyundai Motor India Share: कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी पॉपुलर SUV क्रेटा (CRETA) के इलेक्ट्रिक वर्जन से पर्दा हटा दिया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज 3 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ 1817.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस कार को इस महीने के आखिर में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा। कंपनी ने एक टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें मॉडल के डिजाइन, पावरट्रेन स्पेक्स, फीचर्स के बारे में कई जानकारी सामने आई है।
