Get App

Hyundai Motor India के शेयरों में तेजी, कंपनी लॉन्च करेगी CRETA का इलेक्ट्रिक वर्जन

Hyundai Motor India share price: CRETA के इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत का खुलासा 17 जनवरी को 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में किया जाएगा। इस कार की बुकिंग भी 25000 रुपये में शुरू हो गई है, जिसकी डिलीवरी अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 02, 2025 पर 4:24 PM
Hyundai Motor India के शेयरों में तेजी, कंपनी लॉन्च करेगी CRETA का इलेक्ट्रिक वर्जन
हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी पॉपुलर SUV क्रेटा (CRETA) के इलेक्ट्रिक वर्जन से पर्दा हटा दिया है।

Hyundai Motor India Share: कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी पॉपुलर SUV क्रेटा (CRETA) के इलेक्ट्रिक वर्जन से पर्दा हटा दिया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज 3 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ 1817.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस कार को इस महीने के आखिर में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा। कंपनी ने एक टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें मॉडल के डिजाइन, पावरट्रेन स्पेक्स, फीचर्स के बारे में कई जानकारी सामने आई है।

Hyundai CRETA Electric में क्या होगा खास?

CRETA के इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत का खुलासा 17 जनवरी को 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में किया जाएगा। इस कार की बुकिंग भी 25000 रुपये में शुरू हो गई है, जिसकी डिलीवरी अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है।

फीचर्स की बात करें तो 2025 क्रेटा ईवी में ऑल-एलईडी लाइटिंग, एक्टिव एयरो फ्लैप्स, पैनोरमिक सनरूफ, वी2एल चार्जिंग, शिफ्ट-बाय-वायर तकनीक, डिजिटल की, डुअल 10.25-इंच स्क्रीन, ड्राइव मोड, ईपीबी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, नया सेंटर कंसोल, ड्राइव मोड, 360-डिग्री कैमरा और एक ADAS सूट होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें